MP में सीएम हेल्पलाइन से शिकायतों के निपटारे में सीहोर ने फिर मारी बाजी, कितने नंबर पर उज्जैन?
MP CM Helpline: सीएम हेल्पलाइन 181 में शिकायतों के निपटारे में उज्जैन पिछड़ गया है, 8वें स्थान पर आ गया है. उज्जैन में 10234 लंबित शिकायतें हैं, जिनमें से 5000 का निपटारा 50 दिनों से लंबित है.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए तत्कालीन शिवराज सिंह चौहान सरकार में सीएम हेल्पलाइन 181 सेवा शुरू की गई थी. इस सेवा को लेकर लोगों को भरोसा रहता है, उनके द्वारा की गई शिकायत का तत्काल निराकरण होता है. इस सेवा की रैंकिंग में सीहोर-विदिशा सबसे आगे है. वहीं उज्जैन 8वें नंबर पर आया है
बता दें कि सीएम हेल्पलाइन के मामले में बीते 5 महीनों की बात करें तो उज्जैन तीसरे नंबर पर आ रहा था, लेकिन इस बार तो उज्जैन जिले ने सीधे 8वें पायदान पर नीचे छलांग लगा दी है.
सीएम हेल्पलाइन 181 अब आपके व्हॉट्सएप पर भी...
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) October 15, 2020
मध्यप्रदेश शासन द्वारा सीएम हेल्पलाइन 181 पर शिकायत दर्ज करने, शिकायतों का स्टेटस जानने और योजनाओं की जानकारी लेने के लिए व्हॉट्सएप के जरिए भी सुविधा दी जा रही है।
🔹 सीएम हेल्पलाइन व्हॉट्सएप नंबर
+917552555582#CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/Xi5ZT5LFLK
उज्जैन में कितनी शिकायतें लंबित?
उज्जैन में ढाई हजार शिकायतें 50 दिन से लंबित हैं. सीएम हेल्पलाइन पर अभी 10234 शिकायतों का निराकरण होना शेष है. इनमें से 5 हजार शिकायतें ऐसी हैं, जिनका निराकरण ढाई महीने बाद भी नहीं हो सका है, जबकि 30 में दिन में निराकरण किए जाने के दावे हैं.
ये भी पढ़ें - MP में लोकायुक्त और EOW में बड़ा बदलाव, राज्य और भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के तबादले
किन-किन विभागों की शिकायतें उज्जैन में हैं लंबित
उज्जैन में सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों की बात करें तो राजस्व विभाग की 1,587 लंबित शिकायत हैं, इसी तरह पुलिस विभाग की 1,382, महिला बाल विकास 1150, ननि 500, ऊर्जा विभाग 457, आदि जाति कल्याण 205, जिला अस्पताल 163, लोक निर्माण विभाग 122, विक्रम विवि 63 और विकास प्राधिकरण की 24 लंबित शिकायत हैं.
कौन जिला कितने नंबर पर?
सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों के निराकरण के मामले में सीहोर और विदिशा हर बार की तरह इस बार भी अव्वल आया है. इस बार सीहोर नंबर-1, इसके बाद विदिशा, कटनी, छिंदवाड़ा, सिंगरौली, सीधी, छतरपुर शामिल हैं, जबकि इंदौर 9वें नंबर और देवास को 25वीं रैंक मिली है.
ये भी पढ़ें: IPS Transfer List: एमपी में सात आईपीएस अधिकारियों का तबादला, लोकायुक्त और EOW में बड़ा बदलाव