Madhya Pradesh News: दुर्गा नवमी के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निवास पर कन्या भोज का आयोजन किया गया. इस कन्या भोज में शामिल बालिकाओं के पैर छूकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आशीर्वाद भी लिया. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हर साल दुर्गा नवमी के अवसर पर कन्या भोज का आयोजन करते हैं. इस बार भी सीएम हाउस पर माता की आराधना की गई. नवरात्रि के समापन अवसर पर दुर्गा नवमी के दिन मंगलवार को कन्या भोज का आयोजन किया गया. 


की गई विधिवत पूजा
इस कन्या भोज में बालिकाओं ने हिस्सा लिया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह ने खुद कन्याओं को भोजन परोसा और खिलाया. इसके बाद विधिवत कन्याओं का पूजन किया गया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोज में शामिल कन्याओं को उपहार देकर उनके पैर छुए और आशीर्वाद लिया.





सीएम ने यह कहा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कन्या भोज के दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि देश और मध्य प्रदेश में नवरात्रि का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया है. माता के भक्तों ने 9 दिनों तक माता की खूब सेवा की है. माता का आशीर्वाद सदा हम सब पर बना रहे और देश व मध्य प्रदेश खुशहाली व विकास के रास्ते पर आगे बढ़े. 



इसे भी पढ़ें:


MP Politics: मध्य प्रदेश सरकार की नशामुक्ति अभियान पर भड़के कमलनाथ, सीएम शिवराज पर साधा निशाना


Jabalpur: जबलपुर में नर्मदा राहत क्लीनिक' की शुरुआत, गरीब मरीजों का निजी अस्पतालों में होगा मुफ्त इलाज