MP Lok Sabha Chunav 2024: मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटों पर चार चरण में मतदान संपन्न हो गया. मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह सहित कई सियासी दिग्गजों ने मध्य प्रदेश में अपने प्रत्याशियों के समर्थ में प्रचार किया.


हालांकि अब वोटिंग के बाद मध्य प्रदेश के जनप्रतिनिधि अन्य राज्यों में जाकर बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार कर रहे हैं. आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव वाराणसी जाएंगे, जहां वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में प्रचार और जनसभा को संबोधित करेंगे.


सीएम मोहन यादव के कार्यक्रम का शेड्यूल
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के जारी दौरा कार्यक्रम अनुसार, वह वाराणसी लोकसभा के सीर गोवर्धन पुर में जनसभा संबोधित करेंगे. सीएम मोहन यादव, बाबा विश्वनाथ और काल भैरव के भी दर्शन करेंगे.


मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज रविवार (26 मई) की शाम 4.50 बजे उत्तर प्रदेश के वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के सीर गोवर्धनपुर रोहनिया में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान मोहन यादव शाम 6.50 बजे मालवीय रमन गांव के मथगरवां घाट में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे.


शाम 7.30 बजे काशी के कोतवाल कालभैरव मंदिर और शाम 7.40 बजे काशी विश्वनाथ मंदिर में, रात्रि 8.15 बजे गोवर्धन धाम मंदिर घाट पहुंचेंगे. इसके अलावा सीएम मोहन यादव रात्रि 8.50 बजे वाराणसी लोकसभा के केन्द्रीय चुनाव कार्यालय पहुंचेंगे. 


एमपी में पीएम मोदी ने की 11 सभाएं
हाल ही में मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए संपन्न हुए मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी ने पूरे प्रदेश में करीब 11 सभाएं और रोड शो किए. जबकि 2019 के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 बार मध्य प्रदेश आए थे. 2024 के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 चुनावी सभाएं और रोड शो किए.


सीएम ने की 253 सभाएं
मध्य प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद 29 लोकसभा सीटों पर करीब 253 सभाएं की हैं, इनमें रोड शो-रथ सभा आदि शामिल हैं. सीएम मोहन यादव ने प्रचार प्रसार के दौरान प्रदेश के 13 जिलों में रात गुजारी हैं. 


अब मुख्यमंत्री मोहन यादव देश के अन्य राज्यों में पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार कर रहे हैं. इसी कड़ी में सीएम मोहन यादव वाराणसी जाएंगे, जहां वे पीएम नरेंद्र मोदी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे.


ये भी पढ़ें: पानी की कमी पर VIT में प्रदर्शन के बाद मैनेजमेंट ने जारी किया सर्कुलर, छात्रों को दी ये अजीब सलाह