MP Ladli Bahna Yojna News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ऐलान किया है कि 10 मार्च नहीं बल्कि 1 मार्च को ही लाडली बहना के खाते में 1250 रुपए की राशि डाल दी जाएगी. यह ऐलान इसलिए किया गया है क्योंकि आने वाले दिनों में महाशिवरात्रि, होली आदि पर्व मनाए जाएंगे. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा की लाडली बहनों त्योहार को धूमधाम के साथ मनाओ. उल्लेखनीय है कि बीजेपी सरकार की सबसे लोकप्रिय लाडली बहना योजना को साल 2023 में शुरू किया गया था.


इस योजना के जरिए बहनों के खाते में सरकार की ओर से पहले 1000 रुपये की राशि डाली जाती थी, जिसे बाद कर 1250 रुपए कर दिया गया. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ऐलान किया है कि होली, महाशिवरात्रि और अन्य त्योहार को देखते हुए राशि को 1 मार्च को ही खाते में डाल दिया जाएगा. लाडली बहन योजना ने विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस के हौसले पस्त कर दिए.


महिलाओं को मिल रही है 1200 रुपये की राशि


कांग्रेस ने लाडली बहना योजना की टक्कर में नारी सम्मान योजना का ऐलान किया था, मगर सरकार की योजना पर मतदाताओं ने ज्यादा भरोसा किया. मध्य प्रदेश में आई बीजेपी की लहर के पीछे लाडली बहना योजना को भी महत्वपूर्ण कारण माना जाता है. अब लोकसभा चुनाव में यह योजना बीजेपी के लिए कितनी कारगर साबित होती है? यह वक्त बताएगा. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहन योजना को शुरू करते हुए 1000 रुपये महिलाओं के खाते में डालने का ऐलान किया था. बाद में यह भी कहा गया था कि इस योजना को धीरे-धीरे बढ़कर 3000 रुपये प्रति माह तक ले जाया जाएगा. वर्तमान में योजना के जरिए महिलाओं को 1250 रुपये की राशि मिल रही है.


कब मिलेगा पैसा 


बता दें कि एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में लाडली बहना योजना की शुरुआत की थी. इस योजना की शुरुआत साल 2024 में किया गया था. अब प्रदेश के नए सीएम मोहन यादव ने इसको लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि महाशिवरात्रि को देखते हुए प्रदेश की महिलाओं की खाते में 10 मार्च नहीं, बल्कि 1 मार्च को रुपये भेज दिए जाएंगे.


ये भी पढ़ें: WATCH: कमलनाथ के गढ़ में कांग्रेस पर बरसे सीएम मोहन यादव, बोले- 'कई लोगों के मन डांवाडोल...'