MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Mohan Yadav) एक बार फिर देश की राजधानी दिल्ली की ओर रुख करने वाले हैं. शनिवार को वह उज्जैन पहुंचे जहां उन्हें दिल्ली पहुंचने की सूचना मिली इसके बाद डॉक्टर मोहन यादव ने दिल्ली जाने की तैयारी शुरू कर दी. ऐसा माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चाएं अंतिम दौर में है. डॉक्टर मोहन यादव मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द ही होने वाला है.
मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर लगातार मुख्यमंत्री का दिल्ली आना-जाना हो रहा है. शनिवार को डॉक्टर मोहन यादव उज्जैन पहुंचे. उन्होंने उज्जैन पहुंचने के बाद सफाई अभियान कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इसी दौरान उन्होंने हस्तशिल्प मेले के उद्घाटन समारोह में भी हिस्सा लिया. बीजेपी के सूत्रों ने बताया कि डॉक्टर मोहन यादव को दिल्ली बुलाया है. वे उज्जैन से सीधे दिल्ली के लिए रवाना होंगे. उन्हें रात 8:00 बजे दिल्ली में हाईकमान के साथ बैठक में हिस्सा लेना है. बीजेपी के सूत्रों का यह भी कहना है कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चाएं अंतिम दौर में है. ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में डॉक्टर मोहन यादव मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा. फिलहाल मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के अलावा दो उपमुख्यमंत्री है. इसके अलावा भी मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बैठक जारी है.
विकास के मुद्दे में विपक्षी दल का भी मिल रहा है साथ
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उज्जैन में कार्यक्रम के दौरान संबोधन में कहा कि चुनाव के बाद सभी पार्टियों एकजुट होकर विकास के लिए काम करती है. विपक्ष का भी पूरा साथ मिल रहा है. जिस प्रकार से विधानसभा में अध्यक्ष को निर्विरोध चुना गया है. विकास के मुद्दे पर विपक्ष दल भी साथ नजर आ रहे है. डॉ मोहन यादव ने यह भी कहा कि जितनी भी योजनाएं हैं वह आगे भी चलती रहेगी. उन्होंने सिंहस्थ की तैयारी अभी से शुरू करने का भी ऐलान किया है.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में फाइनल पर राजस्थान और मध्य प्रदेश में 20 दिनों से क्यों फंसा है कैबिनेट विस्तार?