CM Mohan Yadav Ashoknagar Visit: देश भर में आज कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. मध्य प्रदेश में भी जन्माष्टमी पर्व का जबरदस्त उत्साह है. कृष्ण मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ा है. सुबह से श्रद्धालु कृष्ण की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं. जन्माष्टमी पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अशोकनगर जिले के चंदेरी पहुंचे. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आगमन को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा का कड़ा प्रबंध किया है. 


चंदेरी में मुख्यमंत्री मोहन यादव का हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर उतरा. हेलीपैड से मुख्यमंत्री सीधे बुनकर पार्क पहुंचे. उन्होंने बुनकरों से बातचीत कर समस्याओं को जाना. बुनकरों ने मुख्यमंत्री को समस्याएं बताईं. समस्याओं को जानकर उन्होंने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. उन्होंने चंदेरी के बुनकरों की तारीफ की. कहा कि 5000 बुनकरों ने विश्व पटेल पर चंदेरी को पहचान दिलाई है. ऐसे में प्रदेश सरकार पर भी बुनकरों की मदद जरूरी हो जाती है. उन्होंने ऐलान किया कि चंदेरी साड़ियों की बिक्री के लिए सरकार आने वाले समय में प्लेटफार्म उपलब्ध कराने का काम करेगी. उन्होंने चंदरी साड़ियों की जमकर सराहना की.




बुनकरों के बीच पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव


बुनकर पार्क पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बुनकरों से साड़ी बनाने का तरीका भी जाना. उन्होंने खुद भी बुनाई करते हुए बुनकरों से पूरी जानकारी ली. बुनकरों से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री का रोड शो शुरू हुआ. मुख्यमंत्री के रोड शो में हजारों की भीड़ उमड़ी. उन्होंने करीब 30 मिनट तक रोड शो किया. रोड शो के बाद मुख्यमंत्री का काफिला लक्ष्मण मंदिर की तरफ निकल गया. पूजा अर्चना के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव का नई मंडी में जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है. कृषि उपज मंडी में जन्माष्टमी के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आगमन को देखते हुए विशेष तैयारी की गयी है. 




ये भी पढ़ें-


सीएम मोहन यादव ने कहा, 'जो यहां का खाता है, कहीं और का बजाता है, ये नहीं चलेगा'