Ujjain News Today: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बदलाव के निर्देश दिए हैं. अब निजी एजेंसी के स्थान पर नगर सुरक्षा के जवानों को तैनात किया जाएगा. 


इसके अलावा मुख्यमंत्री ने उज्जैन में इसी साल से दो नए थाने खोलने का ऐलान किया है. डेढ़ महीने बाद उज्जैन पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने गृह नगर में कई सौगात देने का ऐलान किया है. 


महाकालेश्वर में तैनात होंगे होमगॉर्ड जवान
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि महाकालेश्वर मंदिर में निजी सुरक्षा कर्मियों की वजह से कई प्रकार की शिकायत सामने आ रही थी, इसी कारण से कुछ बदलाव किया जा रहा है. जिसके बाद उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में होमगार्ड जवानों को तैनात किया जाएगा.


महाकालेश्वर मंदिर की सिक्योरिटी को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि जिला प्रशासन के जरिये 500-600 जितने सैनिक मांगे जाएंगे उतने दिए जाएंगे. उन्होंने अभी कहा कि 15-15 दिन के रोटेशन पर सैनिकों की ड्यूटी बदली जाएगी, जिससे किसी प्रकार की गड़बड़ी की गुंजाइश ना रहे. 


मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस दौरान कहा कि जिला प्रशासन के जरिये इस तरह के सिक्योरिटी की लगातार मांग की जा रही थी, जिसे आज पूरा करने का ऐलान कर दिया गया है.


उज्जैन को दो पुलिस थानों की सौगात
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बताया कि महाकाल थाने पर महाकाल लोक, महाकाल मंदिर परिसर और बाहर के सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी थी, जिसकी वजह से कर्मचारियों और अधिकारियों पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा था. 


उन्होंने कहा कि महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, इसलिए महाकाल मंदिर परिसर और महाकाल लोक की व्यवस्था को लेकर महाकाल लोक थाने को हरी झंडी दे दी गई है. 


उज्जैन में नए थानों की स्थापना को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि इसी प्रकार इंदौर रोड पर हो रहे शहर के विकास को लेकर तपोभूमि थाने की स्थापना की जाएगी. इसमें पूरे बल के साथ संसाधनों से लैस थाना खोला जाएगा.


सिंहस्थ के लिए 500 करोड़ का बजट
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बताया कि पिछले सिंहस्थ मेले में सरकार की ओर से बजट तो बड़ा जारी किया गया था, मगर समय के अभाव के कारण थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा कि इस बार सिंहस्थ 2028 को लेकर सरकार ने इसी बजट में 500 करोड़ की मंजूरी दी है.  


सिंहस्थ कार्यों को तेजी से करने के निर्देश
सीएम ने कहा कि सिंहस्थ केवल उज्जैन नहीं बल्कि इंदौर, देवास सहित आसपास के जिलों का भी पर्व है. इसी के चलते सभी जिलों में विकास कार्य तेजी से किया जा रहे हैं. उन्होंने उज्जैन के अधिकारियों से भी कहा है कि वे सिंहस्थ से जुड़े कार्यों को शीघ्र पूर्ण करें. 


सिंहस्थ मेले की तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि इसके लिए एक टॉक्स फोर्स बनाया गया है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा सिंहस्थ मेले की तैयारी के लिए एक एसीएस को भी नियुक्त किया गया है. 


ये भी पढ़ें: Watch: भोपाल में अग्निवीर जवान बना 'लुटेरा', दोस्त और परिवार के साथ ज्वेलरी शॉप से लूटे 50 लाख