Bhopal Cabinet Meeting: मध्य प्रदेश में लाडली बहनों के लिए खुशखबरी है. लाडली बहनों को ध्यान में रखकर सावन में भोपाल में आयोजित कैबिनेट की बैठक में सीएम मोहन यादव ने मंगलवार को बड़ी घोषणा की है. सरकार की ओर से लाडली बहनों के लिए उपहार का ऐलान किया गया है. अब प्रत्येक लाडली बहनों के खाते में आने वाली एक तारीख (एक अगस्त) को 250 रुपये अतिरिक्त ट्रांसफर किए जाएंगे.
यह राशि प्रतिमाह जारी होने वाली 1250 रुपये की राशि से अलग होगी. यह उपहार सावन के महीने में लाडली बहनों को मिलने वाला है. मुख्यमंत्री डॉ यादव ने जनप्रतिनिधियों से रक्षाबंधन के पर्व पर सावन माह में अपने-अपने क्षेत्र की बहनों से राखी बंधवाने का आह्वान भी किया.
क्या है लाडली बहना योजना?
28 जनवरी 2023 को मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए राज्य में लाडली बहना योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने राज्य सरकार द्वारा 1000 रुपये दिये जाते थे. लेकिन तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रक्षाबंधन के दिन इसमें 250 रुपये बढ़ा दिए. जिससे अब इस योजना में लाभ लेने वाली महिलाओं को 1250 रुपये प्रति महीने दिए जाते हैं.
अब सावन में एक बार फिर से सीएम मोहन यादव की ओर से लाडली बहनों की मौजूदा राशि में 250 रुपये की अतिरिक्त देने की घोषणा की गई है. इससे लाडली बहनों की खुशी का ठिकाना नहीं है.
पेड़ के नीचे, PM आवास और टपरी में चल रहीं क्लासेस... विदिशा में सरकारी स्कूल खस्ताहाल