Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार (12 जनवरी) को शाजापुर जिले के 11 गांवों के नाम बदलने की घोषणा की. मोहन यादव ने कालापीपल तहसील में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह घोषणा की. सीएम ने कहा कि निपनिया हिसामुद्दीन को निपनिया देव, ढाबला हुसैनपुर को ढाबला राम, मोहम्मदपुर पवड़िया को रामपुर पवड़िया, खजूरी अल्लाहादाद को खजूरी राम नाम से जाना जाएगा.


वहीं हाजीपुर को हीरापुर, मोहम्मदपुर मछनाई को मोहनपुर, रिछरी मुरादाबाद को रिछरी, खलीलपुर (ग्राम पंचायत सिलौंदा) को रामपुर, अनछोड़ को उंचावद, घट्टी मुख्तियारपुर को घट्टी और शेखपुर बोंगी को अवधपुरी कहा जाएगा.


मोहन यादव ने कार्यक्रम के दौरान राज्य सरकार की 'लाड़ली बहना योजना' के तहत 1.27 करोड़ महिला लाभार्थियों के खातों में 1,553 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए.


इन विकास कार्यों का किया उद्घाटन और शिलान्यास
उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 55 लाख लाभार्थियों के खातों में 335 करोड़ रुपये भी ट्रांसफर किए. इसके अलावा 'एलपीजी सिलेंडर रिफिल' योजना के तहत 26 लाख महिला लाभार्थियों को पैसे ट्रांसफर किए गए. मुख्यमंत्री ने 10.11 करोड़ रुपये की लागत वाले विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया.


सीएम मोहन ने क्या कहा?
सीएम ने कालापीपल तहसील को राजस्व अनुभाग बनाने और पोलायकलां उप मंडी को मुख्य मंडी बनाए जाने की घोषणा की. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि सरकार किसानों के कल्याण के लिए लगातार काम कर रही है. अब निर्बाध बिजली और हर खेत को पानी मिलने से किसान पूरे साल फसल ले सकेंगे.


उन्होंने बताया कि सरकार ने फैसला लिया है कि किसानों को रात में सिंचाई नहीं करनी पड़ेगी. उन्हें दिन में ही 8 से 10 घंटे सिंचाई के लिए बिजली दी जाएगी. सीएम ने यह भी ऐलान किया कि पार्वती-कालीसिंध-चंबल परियोजना से जिले के 155 गांव को भी योजना से जोड़ा जाएगा.


ये भी पढ़ें: खुशखबरी: MP सरकार इतने लाख लोगों को देगी सरकारी नौकरी, CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान