MP News Today: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुजरात के सूरत शहर में एक इमारत ढहने के कारण जान गंवाने वाले, राज्य के पांच लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. एक अधिकारी ने मंगलवार (7 जुलाई) को यह जानकारी दी.
पुलिस ने पहले बताया था कि सूरत के पाल इलाके में शनिवार (6 जुलाई) को दोपहर में छह मंजिला आवासीय इमारत ढह गई थी, जिसमें सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. जान गंवाने वालों में से ज्यादातर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कपड़ा मजदूर थे.
सीएम ने हादसे पर जताया दुख
अधिकारी ने बताया कि सूरत शहर में इमारत ढहने के कारण मध्य प्रदेश के सीधी जिले के पांच लोगों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को हुई इस घटना में हुए जानमाल के नुकसान पर दुख जताया है.
मृतक के परिजनों को 4 लाख की सहायता
अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादन ने मध्य प्रदेश के पीड़ितों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. उन्होंने बताया कि अधिकारियों को घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.
सीधी जिले के थे सभी मृतक
उन्होंने बताया कि पांचों मृतक मध्य प्रदेश के सीधी जिले के थे. इनकी पहचान हीरामणि केवट, लालजी केवट, शिवपुरज केवट, प्रवेश केवट और अभिलाष केवट के रूप में हुई है. ये सभी कपड़ा मजूद बताए जा रहा हैं.
दरअसल, बीते दिनों सूरत के सचिन पाली गांव में एक पांच मंजिला इमारत गिर गई थी. इस हादसे में अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने रेस्क्यू शुरू कर दिया था. बताया जा रहा है कि यह पुरानी इमारत थी और हालिया दिनों यहां काफी बारिश हुई थी.
नगर निगम ने मकान मालिको को भेजा नोटिस
हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक, इस इमारत में कुल 30 फ्लैट थे. इनमें से सिर्फ कुछ फ्लैट में लोगों रह रहे थे. हादसे के समय अधिकतर लोग काम पर गए थे, जबकि कुछ लोग घर पर ही मौजूद थे. हादसे के बाद वह इसमें फंस गए.
गुजरात पुलिस ने इमारत की मालकिन रामिलाबेन काकड़िया और उनके बेटे जय के खिलाफ सचिन जीआईडीसी पुलिस स्टेशन में मामला भी दर्ज किया है. सूरत नगर निगम ने हादसे से पहले कमजोर स्ट्रक्चर को लेकर मकान मालिक को नोटिस भी भेजा था. इसके बावजूद मकान मालिक और केयरटेकर ने कमजोर ढांचे की मरम्मत करने के लिए कदम उठाया.