'MP में किसानों की सरकार और...', सोयाबीन एमएसपी को लेकर सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान
Soyabean MSP Price in MP: मध्य प्रदेश में सोयाबीन की फसल आने से पहले इसके सरकारी खरीद को लेकर सियासत तेज हो गई है. अब मुख्यमंत्री मोहन यादव सोयबीन के एमएसपी को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
MP News Today: सोयाबीन के भाव को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि 4892 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी पर सोयाबीन खरीदी के प्रयास सरकार की ओर से किए गए हैं.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में किसानों की सरकार है और किसानों के हित में सरकार लगातार फैसला ले रही है. मध्य प्रदेश में सोयाबीन की फसल खेतों से बाहर आने से पहले ही सियासत तेज हो गई है. सोयाबीन खरीदी को लेकर कांग्रेस लगातार मोहन यादव सरकार पर निशाना साध रही है.
कांग्रेस ने सोयाबीन के भाव 6 हजार रुपये प्रति क्विंटल की मांग करते हुए आंदोलन शुरू कर दिया. दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एबीपी न्यूज से खास चर्चा के दौरान कहा कि मैक्सिमम सपोर्ट प्राइस (MSP) 4892 रुपये प्रति क्विंटल पर सोयाबीन की खरीदी होगी.
'एमपी सरकार अलग से दे रही सम्मान निधि'
सीएम मोहन यादव ने दावा किया कि मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार भी किसानों के लिए लगातार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसान सम्मन निधि दी जा रही है और राज्य सरकार भी किसान सम्मान निधि अपनी ओर से अलग दे रही है. किसानों की आमदनी दो गुनी करने और उनकी आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए सरकार कटिबद्ध है.
बाढ़ को लेकर सीएम की अपील
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "30 सितंबर तक मध्य प्रदेश में बारिश को लेकर हालात अलग-अलग प्रकार के निर्मित होते रहेंगे." उन्होंने आगे कहा, "जहां भी लोगों को थोड़ी सी भी दिक्कत है वे समीप के प्रशासनिक या पुलिस सहित अन्य सरकारी दफ्तरों में सूचना देकर मदद मांग सकते हैं."
सीएम मोहन यादव ने कहा कि उनके जरिये वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूरे मध्य प्रदेश के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को अलर्ट रहते हुए लोगों की मदद के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि इस मौके पर अधिकारियों की छुट्टी भी कैंसिल कर दी गई है.
यह भी पढ़ें: इंदौर में जवानों से मारपीट मामले में मोहन सरकार भड़के जीतू पटवारी, कहा- 'इससे ज़्यादा शर्मनाक बात...'