MP News: मध्य प्रदेश सरकार शहीद जवान प्रदीप पटेल के परिजनों को एक करोड़ रुपये देगी. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि देश और सेना पर हमेशा गर्व रहेगा. उन्होंने शांति काल और युद्ध काल में जवानों की भूमिका को सराहा है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि जवान विषम परिस्थितियों में भी बड़ी मुस्तैदी से ड्यूटी करते हैं. बता दें कि गुरुवार को सिक्किम के पाक्योंग में भीषण सड़क हादसा हुआ था. हादसे में सेना के चार जवानों की मौत हो गयी.
बताया जा रहा है कि सेना का वाहन गहरी खाई में गिर गया था. सेना का वाहन पश्चिम बंगाल के पेदोंग से सिल्क मार्ग से जुलुक जा रहा था. इसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया. वाहन में सवार चार जवानों की मौके पर मौत हो गयी. मृतकों में मध्य प्रदेश का लाल प्रदीप पटेल भी शामिल है. प्रदीप पटेल कटनी जिले के रहने वाले थे. दर्दनाक हादसे की खबर सुनकर विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र स्थित ग्राम हरदुआ में मातम पसर गया.
शहीद के परिजनों को मिलेगा एक करोड़- मुख्यमंत्री मोहन यादव
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि घटना पर दुख जताते हुए कहा कि देश और सेना पर हमेशा गर्व रहेगा. उन्होंने कहा, "शांति काल हो या युद्ध काल, बड़ी मुस्तैदी से देश की हिफाजत में जवान बड़ी भूमिका निभाते हैं. उन्होंने कहा कि ग्राम हरदुआ निवासी वीर सपूत प्रदीप पटेल शहीद हुए हैं. उन्होंने शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ऐलान किया कि मध्य प्रदेश सरकार ने माता- पिता को एक करोड़ की धनराशि देने का निर्णय लिया है. प्रदेश सरकार शहीद जवान के परिजनों के साथ खड़ी है. उन्होंने शहीद जवान को नमन किया.
ये भी पढ़ें-