जन्माष्टमी पर सीएम मोहन यादव ने दी कई सौगातें, कहा- चंदेरी को तीर्थ नगरी घोषित किया जाएगा
Krishna Janmashtami: जनमाष्टमी के अवसर पर अशोकनगर के चंदेरी पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव ने स्थानीय विधायक की मांग पर चंदेरी के लिए घोषणाओं की झड़ी लगा दी.
Krishna Janmashtami 2024: जन्माष्टमी पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अशोकनगर के चंदेरी में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने बुनकर पार्क में हिंदू और मुसलमानों के मिलजुल काम करने की मिसाल दी. बुनकरों के लिए मुख्यमंत्री ने कई सौगात का ऐलान भी किया. मुख्यमंत्री भगवान कृष्ण का आशीर्वाद लेने के लिए चंदेरी पहुंचे थे. उन्होंने बुनकर पार्क पहुंचकर श्रमिकों से बातचीत की.
बुनकरों की समस्याओं को जानने के बाद मुख्यमंत्री ने रोड शो किया. रोड शो करने के बाद उन्होंने नई मंडी में जनसभा को संबोधित किया. प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला ने चंदेरी में भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव हर साल मनाने की मुख्यमंत्री से मांग की.
उन्होंने स्थानीय विधायक की मांग पर चंदेरी के लिए घोषणाओं की झड़ी लगा दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि चंदेरी को पर्यटन की दृष्टि से तीर्थ नगरी घोषित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि लक्ष्मण मंदिर में गीता भवन भी बनाया जायेगा. साहसिक कार्य करने वाली चंदेरी की बेटी मुस्कान को मुख्यमंत्री ने चार लाख देने का ऐलान किया.
हर जिले में खुलेगा कृषि महाविद्यालय- सीएम
मुख्यमंत्री ने मध्य प्रदेश के सभी जिलों को कृषि महाविद्यालय की सौगात दी. उन्होंने कहा कि कृषि महाविद्यालय खुलने से चंदेरी को भी मिलेगा. उन्होंने चंदेरी में परीक्षण करवा कर नया महाविद्यालय को बनाए जाने की बात भी कही. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने संबोधन में भगवान श्री कृष्ण के जीवन से जुड़ी घटनाओं का जिक्र किया. उन्होंने भगवान राम और कृष्ण के जीवन से जुड़े अध्यायों को शिक्षा नीति में शामिल करने की घोषणा की. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि किसी भी धर्म को मानने वाले व्यक्ति को भारत में छूट है.
ये भी पढ़ें-
यात्रीगण ध्यान दें! मध्य प्रदेश से दिल्ली- मुंबई जाने वाली 16 ट्रेनें निरस्त, 23 ट्रेनों के बदले रूट