कांग्रेस नेता राहुल गांधी के महुआ बीनने और खाने को लेकर भी मध्य प्रदेश में राजनीति शुरू हो गई है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने तंज कसते हुए कहा है राहुल गांधी के महुआ खाने और बीनने से उनकी सोच पता चलती है. यदि उन्हें यही करना है तो फिर हम क्या कर सकते हैं ?


उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी का काफिला जब उमरिया से गुजर रहा था उस दौरान उन्होंने खेतों में महुआ बिनते महिलाओं को देखा. इसके बाद खुद भी खेतों में पहुंचे और महिलाओं के साथ कुछ देर के लिए महुआ बीनने लगे. इस दौरान उन्होंने कुछ देर का वक्त बिताया और महिलाओं से बातचीत भी की. 


'इससे उनकी सोच पता चलती है'
उन्होंने महुआ को चखा और फिर कहा कि नॉट बेड. इस घटना को लेकर मध्य प्रदेश में राजनीति शुरू हो गई है. धार्मिक नगरी उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि उनका पिंड राजनीति के लिए नहीं बना है. उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी मध्य प्रदेश में महुआ बिन रहे हैं और खा रहे हैं. इससे उनकी सोच पता चलती है. यदि वह ऐसा ही करना चाहते हैं तो फिर इसमें भारतीय जनता पार्टी कुछ नहीं कर सकती है.


आदिवासी इलाकों से बीजेपी की विदाई- सिंघार
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के तंज पर मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उमंग सिंघार ने कहा है कि मध्य प्रदेश के आदिवासी इलाकों से भारतीय जनता पार्टी की विदाई हो रही है.


इसी बात से बीजेपी  गलत बयानबाजी कर रही है. महुआ की खेती और इससे प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से बड़ी संख्या में आदिवासी परिवार जुड़े हुए हैं. ऐसे में उनकी सुध लेने राहुल गांधी पहुंचे थे. बीजेपी की ओर से हो रही ऐसी बयान बाजी का जवाब लोकसभा चुनाव में मिल जाएगा.


ये भी पढ़ें: MP: जबलपुर में महंगे दाम में डुप्लीकेट किताब बेचने वालों पर एक्शन, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश