Madhya Pradesh CM Mohan Yadav: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मध्य प्रदेश के लिए नए मुख्यमंत्री का चयन कर लिया है. बीजेपी ने उज्जैन दक्षिण के विधायक डॉ मोहन यादव को राज्य का नया मुख्यमंत्री चुना है. मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से लगातार तीन विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं और हाल ही में संपन्न होने वाले विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने इसी सीट से किस्मत आजमाई थी.


2023 में उज्जैन दक्षिण से तीसरी बार विधायक बने मोहन


हाल ही में संपन्न होने वाले विधानसभा चुनावों में उज्जैन दक्षिण सीट से डॉ मोहन यादव ने 12 हजार 941 वोटों से कांग्रेस पार्टी के इंजीनियर चेतन प्रेमनारायण यादव को हराया था. 2023 के विधानसभा चुनावों में इस सीट पर मोहन यादव को कुल वोट का 52 फीसदी यानी 95 हजार 699 वोट मिले थे. वहीं उनके नजदीकी प्रतिद्वंदी चेतन प्रेमनारायण यादव को 82 हजार 758 वोट मिले.


2018 में मोहन ने लगभग 19 हजार वोट से जीता चुनाव


डॉ मोहन यादव ने साल 2018 के चुनाव में भी इसी उज्जैन दक्षिण विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. तब भी वो इस सीट से मौजूदा विधायक थे. तब मोहन यादव ने 18 हजार 960 वोटों से जीत दर्ज की थी. 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के राजेंद्र वशिष्ठ कुल वोट के 35 फीसदी यानी 59 हजार 218 वोट के साथ दूसरे नंबर पर थे. वहीं मोहन यादव को कुल वोट का 47 फीसदी मिला था. 2018 के चुनाव में जय सिंह दरबार निर्दलीय उतरे थे और उन्हें 19 हजार 560 वोट मिले थे.


2013 में पहली बार बने विधायक, मिले थे 53 फीसदी वोट 


यही जय सिंह दरबार साल 2013 में कांग्रेस के टिकट से चुनावी रण में उज्जैन दक्षिण की विधानसभा सीट पर उतरे थे. 2013 का चुनाव वो पहला चुनाव था जिसमें डॉ मोहन यादव ने पहली बार विधानसभा चुनाव की जीत का स्वाद चखा और विधायक बने. 2013 के विधानसभा चुनाव में मोहन यादव को कुल 73 हजार 108 वोट मिले थे और ये कुल वोट का 53 फीसदी थी. मोहन यादव ने इस चुनाव में कांग्रेस के जय सिंह दरबार को 9 हजार 652 वोट से हराया था. दरबार को 2013 के चुनाव में 63 हजार 456 वोट मिले थे, जो कि कुल वोट का 46 फीसदी था.


Madhya Pradesh New CM: महाकाल के दर से आने वाले मोहन क्यों भगवान राम को लेकर आए थे सुर्खियों में? जानें पूरा किस्सा