यूपी के सीएम योगी से एक कदम आगे मुख्यमंत्री मोहन यादव! आरोपी की लग्जरी गाड़ियों पर भी चला बुलडोजर
MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर छतरपुर में एक आरोपी के घर और गाड़ियों पर बुलडोजर चलवा दिया है. इस कार्रवाई पर राजनीति भी शुरू हो गई है.
Mohan Yadav Bulldozers Action: देश के अलग-अलग प्रांत के मुख्यमंत्रियों में सख्त निर्णय लेने के मामले में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की पहचान है. सबसे पहले सीएम योगी द्वारा ही अपराधियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई शुरू की गई. बाद में इसी तरह की कार्रवाई मध्य प्रदेश में भी की जाने लगी.
हालांकि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से भी एक कदम आगे एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव निकल गए हैं. मोहन यादव सरकार में आलीशान घर के साथ गाड़ियों पर भी बुलडोजर चलवा दिया है.
यूपी के सीएम योगी से एक कदम आगे हैं एमपी के सीएम मोहन
— Nitinthakur (Abp NEWS) (@Nitinreporter5) August 22, 2024
- घर के साथ लग्जरी गाडिय़ों को भी बुलडोजर से कुचला
- छतरपुर थाने में पथराव का मामला
- वीडी शर्मा, बोले ऐसे लोगों को नेस्तानाबूद कर देंगे @ABPNews @abplive pic.twitter.com/wzOSDjRX09
यह कार्रवाई गुरुवार को छतरपुर में हुई, जहां थाने पर पथराव करने के मामले में मुख्य आरोपी कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष हाजी शहजाद अली के करोड़ों रुपये की लागत से बने आलीशान घर पर बुलडोजर चलाने के साथ ही घर में खड़ी तीन लग्जरी गाड़ियों पर भी बुलडोजर चला दिया गया है. पुलिस प्रशासन द्वारा की गई यह कार्रवाई मध्य प्रदेश से सहित पूरे देश में गूंज रही है.
पत्थरबाजों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा दिए सख्त निर्देशों के बाद 100 लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज की गई है साथ ही 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है. अब पुलिस द्वारा पत्थरबाजों की गिरफ्तारी की कार्रवाई भी शुरू कर दी है, अब तक 25 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
कार्रवाई पर शुरू हुई राजनीति
आज हुई इस कार्रवाई पर राजनीति भी शुरू हो गई है. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा- ''राज्य सरकारें बहाना तलाश कर मुसलमानों का घर तोड़ रही हैं, संविधान की शपथ लेने वाली मोदी सरकार इस बुलडोजर के नीचे हर दिन संविधान को कुचल रही है. जल्द ही इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाऊंगा''.
वीडी शर्मा बोले, नेस्ताननाबूद कर देंगे
इधर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो संसदीय सीट से सांसद वीडी शर्मा ने कहा कि उन्होंने जिस तरह का आतंक मचाने काम किया. ऐसे गुंडे, ऐसे अपराधी छतरपुर में एक कदम भर नहीं चल सकते. ऐसे लोगों को नेस्तानाबूद कर देंगे, किसी को नहीं छोड़ेंगे.
ये भी पढ़ें: छतरपुर में बुलडोजर कार्रवाई पर भड़के इमरान प्रतापगढ़ी, कहा- सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाऊंगा