Madhya Pradesh Cabinet List: मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) को शपथ लिए हुए एक हफ्ता बीत चुका है. ऐसे में अब मोहन यादव के मंत्रिमंडल विस्तार की कवायद तेज हो गई है. इस मंत्रिमंडल विस्तार में उज्जैन जिले के किसी विधायक का नाम शामिल होने की संभावना कम है. उज्जैन जिले की सात विधानसभा सीट में से इस बार विधानसभा चुनाव में पांच पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है, जबकि दो विधानसभा सीट कांग्रेस के खाते में आईं हैं.
नए मंत्रिमंडल को लेकर भोपाल से दिल्ली तक मंथन चल रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए इस बार मंत्रिमंडल में नए चेहरों को जगह मिल सकती है. इन्हीं सबके बीच कई जिले ऐसे भी हो सकते हैं, जहां से आने वाले विधायकों को मंत्रिमंडल में नेतृत्व न मिले. उज्जैन जिले को मुख्यमंत्री मिलने के बाद अब मंत्री मिलने की उम्मीद काफी कम दिख रही है.
उज्जैन से ये नेता पहली बार बने हैं विधायक
उज्जैन जिले की एकमात्र घटिया विधानसभा सीट ऐसी है जहां से विधायक सतीश मालवीय दूसरी बार चुनाव जीते हैं, जबकि बाकी सभी सीटों पर पहली बार विधायक चुनकर आए हैं. खाचरोद सीट पर डॉक्टर तेज बहादुर सिंह चौहान, बड़नगर से जितेंद्र पंडिया और उज्जैन उत्तर से अनिल जैन पहली बार चुनाव जीत कर आए हैं, जबकि मोहन यादव तीसरी बार विधायक बने हैं. मुख्यमंत्री के रूप में मोहन यादव की ताजपोशी होने के बाद अब उज्जैन जिले से भारतीय जनता पार्टी शायद किसी विधायक को मंत्री बनाएं.
'मंत्री किसे बनाना है यह शीर्ष नेतृत्व का फैसला'
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया के मुताबिक मंत्रिमंडल में कौन शामिल होगा इसका फैसला भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को करना है. व्यक्तिगत रूप से उन्होंने यह जरूर कहा कि उज्जैन को इतना बड़ा पद मिल गया है तो फिर मंत्री पद की उम्मीद कम ही है. उन्होंने यह भी कहा कि संगठन जो भी निर्णय लेगा वह उज्जैन के लिए ही नहीं प्रदेश के लिए भी उचित रहेगा. हालांकि, राजपाल सिंह सिसोदिया ने यह भी कहा कि पार्टी अलग रणनीति के तहत किसी को मंत्री भी बना दे, इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है.