MP Cabinet Ayodhya Visit: कैबिनेट के साथ कल रामलला के दर्शन करने जाएंगे सीएम मोहन यादव, सपा को लेकर दिया ये बयान
Ayodhya Ram Mandir: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को लखनऊ दौरे पर रहे वहीं सोमवार को वे अपने मंत्रिमंडल के साथ अयोध्या राम मंदिर में रामलला के दर्शन करने जाएंगे.

Ram Lalla Darshan: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव चार मार्च (सोमवार) को अपने मंत्रिमंडल के साथ अयोध्या धाम की यात्रा पर जाएंगे. उन्होंने इससे पहले कहा कि कल हमारा पूरा मंत्रिमंडल अयोध्या धाम जाएगा. भगवान श्री राम का 22 जनवरी को गृह प्रवेश हुआ, ये हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है. फरवरी के महीने में अत्यंत भीड़ और व्यस्तता होने के कारण हमने मार्च की तारीख सुनिश्चित की थी इसलिए कल हम कैबिनेट की बैठक के बाद यहां से रवाना होंगे."
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधा है. मोहन यादव ने रविवार को कहा कि ऐसा माना जाता था कि सिर्फ एक ही परिवार यादव समाज का ठेकेदार है लेकिन खुशी इस बात की है कि इस समाज ने अब ठेकेदार वाली व्यवस्था से खुद को मुक्त कर लिया है.
उन्होंने यहां आयोजित यादव महाकुंभ को संबोधित करते हुए सपा का सबसे ताकतवर कुनबा माने जाने वाले 'मुलायम सिंह यादव परिवार' पर परोक्ष रूप से निशाना साधा और कहा, 'मैं जब आया था तब मुझे लगा था कि मैं जहां जा रहा हूं वहां ऐसा माना जाता है कि एक ही परिवार (यादव) समाज का ठेकेदार है, लेकिन मुझे प्रसन्नता है कि इस समाज ने ठेकेदार वाली व्यवस्था से अपने को बाहर निकाल लिया है. अब उसकी अपनी पहचान है.'
उन्होंने यादव समाज का बीजेपी से जुड़ने का आह्वान करते हुए कहा, 'आज के इस अवसर पर जो मैं आपके बीच बात करने आया हूं...मेरे पास दो ही बातें हैं. अपने समाज के लोगों से मिलने का सुख भी है और आपके सामने यह इतना बड़ा आकाश है जिसके माध्यम से हम अपने समाज को वर्तमान में यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकास की तरफ ले जा सकते हैं.'
भगवान श्रीकृष्ण के जीवन संघर्ष की याद दिलाई
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने यादव समाज को भगवान श्रीकृष्ण के जीवन संघर्ष की याद दिलाई और कहा, 'मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि हमारा पूरा देश और पूरी सनातन संस्कृति इसी कारण से तो भगवान राम और भगवान कृष्ण की संस्कृति मानी जाती है. चाहे कितनी ही चुनौतियां हों, कितना ही कष्ट हो लेकिन हमारी सनातन संस्कृति न तो झुकी है, और न कभी झुकेगी.'
उन्होंने कहा कि यादव वंश वह वंश है जिसने कालिया नाग के ऊपर भी उसे वश में करके नृत्य करते हुए समाज में शांति का पैगाम दिया है.
ये भी पढ़ें: MP News: मंहगे इलाज से राहत, इंदौर को जल्द मिलेगी एक और सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की सौगात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

