CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हरियाणा चुनाव प्रचार में जमकर प्रचार-प्रसार किया. उन्होंने पांच विधानसभा सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में आम सभा और प्रचार प्रसार किया. इनमें से चार सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की दी जबकि झज्जर सीट पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा.


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी प्रत्याशियों के लिए कड़ी मेहनत की. उन्होंने हरियाणा की भिवानी, दादरी, तोशाम, बवानी खेड़ा और झज्जर में बीजेपीप्रत्याशियों के समर्थन में आमसभा, रोड शो, प्रचार प्रसार कर वोट मांगे.


मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने चुनाव प्रचार के दौरान हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनने का दावा भी किया था. उनका यह दावा तो सही साबित हुआ मगर उनके प्रचार वाले क्षेत्र में एक सीट पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा. झज्जर सीट पर कांग्रेस की गीता भुक्कल ने जीत दर्ज कर दी है जबकि बीजेपीप्रत्याशी कप्तान बिरधाना को हार का सामना करना पड़ा. इसके अलावा शेष सभी चार सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है.






इन सीटों पर बीजेपी की जीत दर्ज हुई


मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भिवानी में बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम सर्राफ का प्रचार प्रसार किया था. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी ओम प्रकाश को हरा दिया है,  जबकि बवानी खेड़ा में कपूर सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप नरवाल को हराकर जीत दर्ज करवाई है. इसी प्रकार दादरी सीट से सुनील सतपाल सांगवान जीत गए हैं. उन्होंने कांग्रेस की प्रत्याशी मनीषा सांगवान को हरा दिया है. दूसरी तरफ तोशाम से बीजेपी प्रत्याशी श्रुति चौधरी ने भी जीत दर्ज की दी है. उनके सामने कांग्रेस के प्रत्याशी अनिरुद्ध चौधरी खड़े हुए थे उन्हें भी हार का सामना करना पड़ा.


ये भी पढ़ें-


बेटी बचाओ अभियान को लेकर एमपी कांग्रेस का कैंडल मार्च, जीतू पटवारी ने महिला सुरक्षा पर उठाए सवाल