Father's Day पर मुख्यमंत्री मोहन यादव को मिला 500 का तोहफा, जानें पिता के संघर्ष की पूरी कहानी
Father's Day 2024: फादर्स-डे पर पुत्र और पिता का अनोखा बंधन दिखाई दिया. सीएम मोहन यादव ने घर पर पिता से आशीर्वाद लेने के बाद शगुन का रुपया मांगा. पिता ने मुख्यमंत्री को तोहफे में 500 का नोट दिया.
![Father's Day पर मुख्यमंत्री मोहन यादव को मिला 500 का तोहफा, जानें पिता के संघर्ष की पूरी कहानी MP CM Mohan Yadav Celebrated Father Day in Ujjain father gave 500 ANN Father's Day पर मुख्यमंत्री मोहन यादव को मिला 500 का तोहफा, जानें पिता के संघर्ष की पूरी कहानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/16/9ee0a2c63df98755e311cd48ba739d6e1718548299988211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CM Mohan Yadav Celebrated Father's Day: मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने उज्जैन में फादर्स-डे को पिता के साथ मनाया. उन्होंने घर पहुंचकर पिता से आशीर्वाद लिया. पिता पूनम चंद यादव ने मुख्यमंत्री बेटे को आशीर्वाद देने के साथ तोहफे में 500 का नोट दिया. घर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पिता के साथ खुशगवार पल बिताये. उज्जैन पहुंचने पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पिता पूनम चंद यादव से आशीर्वाद लेना नहीं भूलते हैं.
फादर्स-डे पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पिता पूनम चंद यादव से काफी देर तक बातचीत की. 92 वर्षीय पूनम चंद यादव आज भी साइकिल से पूरे उज्जैन शहर का चक्कर लगाते हैं. उन्होंने जीवन के शुरुआती दौर में काफी संघर्ष किया. मुख्यमंत्री मोहन यादव सहित तीन बेटों और दो बेटियों के पिता पूनम चंद यादव उज्जैन के विनोद मिल में काम कर चुके हैं. उन्होंने तीनों बेटों और बेटियों की शिक्षा के लिए काफी संघर्ष किया. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पिता ने ₹500 का नोट शगुन के रूप में दिया.
मुख्यमंत्री बेटे को पिता ने दिये शगुन के 500 रुपये
पूनम चंद यादव को तनिक भी घमंड नहीं है कि बेटा मुख्यमंत्री है. उनको सकून रहता है कि आज भी परिवार के सदस्यों को आशीर्वाद और शगुन की राशि लेने की ललक रहती है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की बड़ी बहन कलावती यादव, भाई नंदलाल यादव, नारायण यादव सहित परिवार के अन्य सदस्यों को भी पिता हमेशा शगुन की राशि हाथ में जरूर देते हैं. गौरतलब है कि आज पूरी दुनिया फादर्स डे मना रही है.
भोपाल: बकरीद के लिए गाइडलाइन जारी, इतने बजे तक दी जा सकेगी कुर्बानी, वीडियो नहीं कर सकते शेयर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)