Mohan Yadav News: मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम से संचालित होने वाली सभी योजनाओं को धीरे-धीरे मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव प्रधानमंत्री के नाम करते जा रहे हैं. उनके मुख्यमंत्री बनने के 100 दिन के भीतर ही दो प्रमुख योजनाओं को प्रधानमंत्री के नाम कर दिया गया है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने 100 दिन के कार्यकाल में दो प्रमुख योजनाओं को मुख्यमंत्री द्वारा संचालित होने वाली योजना का नाम बदलकर प्रधानमंत्री के नाम पर कर दी है. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पिछले दिनों 'मुख्यमंत्री एयर एंबुलेंस' का नाम बदल दिया था.
एंबुलेंस मध्य प्रदेश के सभी 52 जिलों से संपर्क में रहती है
उज्जैन के रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री ने सीएम एयर एंबुलेंस का नाम बदलकर 'पीएम एयर एंबुलेंस' करने के निर्देश जारी कर दिए. इसके बाद अब मध्य प्रदेश में सरकार द्वारा संचालित होने वाली एयर एंबुलेंस को पीएम एयर एंबुलेंस के नाम से जाना जा रहा है. यह एंबुलेंस मध्य प्रदेश के सभी 52 जिलों से संपर्क में रहती है. इसके जरिए गंभीर रूप से बीमार मरीजों को हवाई मार्ग से बड़े चिकित्सालय तक पहुंचाने का कार्य हो रहा है.
इसी तरह मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मुख्यमंत्री सोलर किसान मित्र योजना का हाल ही में नाम बदलकर पीएम सोलर किसान मित्र योजना रख दिया है. इस योजना के जरिए रियायती दरों पर किसानों को सोलर ऊर्जा पहुंचाई जा रही है.
लोकसभा चुनाव के पहले योजनाओं का नया नामकरण
मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार लोकसभा चुनाव के पहले प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का श्रेय भी केंद्र सरकार को देते हुए योजनाओं का नामकरण कर रही है. वर्तमान में वैसे ही मध्य प्रदेश में केंद्र सरकार की दो दर्जन से ज्यादा महत्वाकांक्षी योजनाएं चल रही है.
इनमें खाद्यान्न,आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि सहित शिक्षा से जुड़ी कई योजनाएं है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया के मुताबिक मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को योजनाओं का नाम बदलने का पूरा अधिकार है. यह गौरव की बात ही की मध्य प्रदेश में सरकार प्रधानमंत्री के नाम पर योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है.