(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP News: 43 साल के रोहन बोपन्ना के ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने पर CM मोहन यादव ने दी बधाई, बोले- 'उम्र मात्र एक संख्या है'
Australian Open 2024: ऑस्ट्रेलियन ओपन मेन्स डबल्स फाइनल में भारत के टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना ने ऑस्ट्रेलियाई मैथ्यू एबडेन के साथ मिलकर जीत हासिल की है. इस जीत पर सीएम मोहन यादव ने बधाई दी है.
Madhya Pradesh News: ऑस्ट्रेलियन ओपन मेन्स डबल्स फाइनल में भारत के टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) ऑस्ट्रेलियाई साथी मैथ्यू एबडेन के साथ मिलकर शनिवार (27 जनवरी) को शानदार जीत हासिल की है. इस जीत पर भारतीय टेनिस प्लेयर बोपन्ना को जमकर बधाई और शुभकामनाएं मिल रही हैं. इसी क्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) ने रोहन बोपन्ना को बधाई दी है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया प्लेट फार्म एक्स पर ट्वीट कर कहा कि 'भारत के लिए गौरव के क्षण! भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना को ऑस्ट्रेलियाई ओपन के मेन्स डबल फाइनल में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने पर हार्दिक बधाई. रोहन बोपन्ना ने 43 साल की उम्र में नया कीर्तिमान रचकर साबित कर दिया है कि उम्र मात्र एक संख्या है.'
भारत के लिए गौरव के क्षण !! 🇮🇳🏆
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) January 28, 2024
भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना को ऑस्ट्रेलियाई ओपन के मेन्स डबल फाइनल में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने पर हार्दिक बधाई।@rohanbopanna ने 43 साल की उम्र में नया कीर्तिमान रचकर साबित कर दिया है कि उम्र मात्र एक संख्या है। #RohanBopanna pic.twitter.com/NQNsCSGund
बोपन्ना ने ये खिलाफ भी किया अपने नाम
ऑस्ट्रेलियन ओपन मेन्स डबल्स फाइनल में रोहन बोपन्ना ने मैथ्यू एबडेन के साथ मिलकर सिमोन बोलेली और आंद्रिया वावासोरी की इटालियन जोड़ी पर 7-6 (0) 7-5 से शानदार जीत दर्ज की है. साथ ही रोहन बोपन्ना ने एक रिकार्ड भी अपने नाम कर लिया है. 43 साल के बोपन्ना ने ओपन एरा में ग्रैंड स्लैम जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बनने का खिलाब अपने नाम किया है.
पीएम मोदी ने दी बधाई
बता दें रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन की जोड़ी की शानदार जीत पर प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई देते हुए बोपन्ना की जमकर तारीफ की. पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेट फार्म एक्स पर ट्वीट कर कहा ''बार-बार भारत के टेनिस स्टार असाधारण प्रतिभाशाली रोहन बोपन्ना दिखाते हैं कि उम्र कोई बाधा नहीं है. उनकी ऐतिहासिक ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत पर उन्हें बधाई. उनकी उल्लेखनीय यात्रा याद दिलाती है कि हमेशा हमारी भावना, कड़ी मेहनत और दृढ़ता है ही जो हमारी क्षमताओं को परिभाषित करती है. उनको भविष्य के लिए शुभकामनाएं.''
ये भी पढ़ें: