MP News: एमपी में अब किसानों को सिंचाई के लिए दिन में मिलेगी बिजली, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिए निर्देश
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बिजली कंपनी के अधिकारियों से कहा कि बिजली की सब्सिडी कम करें, लेकिन इसका अतिरिक्त बोझ बिजली उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ना चाहिए.
MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक की. इसमें उन्होंने राज्य के तीनों सेक्टर में काम करने वाली विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सिंचाई के लिए किसानों को दिन में भी बिजली उपलब्ध कराएं, ताकि कड़ाके की ठंड से किसानों को राहत मिल सके. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने और भी कई आवश्यक निर्देश जारी किए हैं.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा, ''वर्तमान में मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ऐसी स्थिति में किसानों को रात्रि के समय बिजली उपलब्ध कराने के साथ-साथ दिन में भी बिजली दी जाए. इस सुविधा से किसानों को सिंचाई के लिए काफी राहत मिलेगी.''
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि किसानों को सौर ऊर्जा के प्रति जागरुक करते हुए समय सीमा के भीतर 30 लाख किसानों को सौर ऊर्जा से जोड़ने का प्लान बनाएं.
'उपभोक्ताओं पर भार बढ़ाए बिना सब्सिडी कम करें'
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बिजली कंपनी के अधिकारियों को यह भी कहा कि बिजली की सब्सिडी को कम करें, लेकिन इसका अतिरिक्त बोझ बिजली उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ना चाहिए. इस कठिन टास्क पर समय सीमा में लक्ष्य प्राप्ति होना चाहिए. बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की कमी पूरी करने के लिए संगठनात्मक संरचना प्रस्तुत करें.
स्मार्ट मीटर लगाएं और ट्रांसफार्मर बदले
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मध्य प्रदेश राज्य को बिजली विभाग की ओर से आदर्श प्रदेश बनाने की दिशा में काम करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को स्मार्ट मीटर के प्रति जागरूक कर उससे मिलने वाली सुविधाओं से अवगत कराएं और अधिक से अधिक स्मार्ट मीटर लगाएं. इतना ही नहीं खराब और जले हुए ट्रांसफार्मर को समय सीमा में बदलने की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें.