MP Politics: मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार पर उठे सवाल, सीएम मोहन यादव ने ली कई अहम विभागों की जिम्मेदारी?
MP News: मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंत्रियों को विभागों की जिम्मेदारी सौंप दी है लेकिन कई अहम विभाग सीएम ने अपने पास ही रखा है.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में जिस तरह मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव (Mohan Yadav) का नाम अचानक सामने आया, उसी तरह मंत्रिमंडल का विस्तार और फिर विभाग वितरण भी आश्चर्यजनक रहा. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के पास कई प्रमुख विभाग हैं. मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने विभागों का वितरण करते हुऎ सभी मंत्रियों को निष्ठापूर्वक जनहित में काम करने को लेकर शुभकामनाएं दे दी.
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने सभी विभागों का वितरण कर दिया मगर सबसे महत्वपूर्ण विभाग गृह, जेल, सामान्य प्रशासन, औद्योगिक नीति, जनसंपर्क, नर्मदा घाटी, विमानन, खनिज सनसाधन, लोकसेवा प्रबंधन, प्रवासी भारतीय साहित ऐसे सभी विभाग अपने पास रखे हैं, जो किसी अन्य मंत्री को नहीं सौंपे गए हैं.
तीन दशकों में ऐसा पहली बार हुआ
पिछले तीन दशक में यह पहली बार है जब कई महत्वपूर्ण विभाग खुद मुख्यमंत्री के पास रहे हैं. लोकसभा चुनाव के पहले यह पार्टी की बड़ी रणनीति है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया के मुताबिक मंत्रियों को विभागों का बंटवारा करना मुख्यमंत्री का क्षेत्राधिकार है. मुख्यमंत्री ने जिन विभागों का वितरण किया है वह काफी संतुलित और जनहित में है.
लोकसभा चुनाव के बाद क्या फिर बटेंगे विभाग?
बीजेपी के सूत्रों का यह भी कहना है कि लोकसभा चुनाव के बाद एक बार फिर विभागों का वितरण किया जाएगा और तब विभागों का बंटवारा लोकसभा चुनाव के परफॉर्मेंस पर आधारित होगा. लोकसभा चुनाव को लेकर मंत्रियों को विशेष जिम्मेदारी दी जाएगी, यदि वह अपनी जिम्मेदारी पर खरे उतरते हैं और लोकसभा चुनाव का परिणाम अनुकूल आता है, तो फिर उन्हें बड़े पद दिए जा सकते हैं.