MP Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) कथित शराब घोटाला नीति मामले में शुक्रवार (9 मई) को 39 दिन बाद तिहाड़ जेल से जमानत पर बाहर आए हैं. ऐसे में अब सीएम केजरीवाल की जमानत पर राजनीतिक दलों के नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव (Mohan Yadav) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत पर बड़ा बयान दिया है. 


दरअसल, सीएम अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने पर सियासी हलचल तेज हो गई है. इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एबीपी न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा, "अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगे हैं. ऐसे में उन्हें दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना चाहिए और दिल्ली के एक-एक मतदाता से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने देश का दिल दुखाया है."


सीएम मोहन ने आगे कहा, "अरविंद केजरीवाल के जमानत पर बाहर आने से मध्य प्रदेश या देश की राजनीति और आने वाले समय में होने वाले मतदान पर कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. साथ ही अरविंद केजरीवाल को किसी भी फाइल पर हस्ताक्षर करने की अनुमति नहीं है. इस प्रकार से उनका कार्यकाल वेंटिलेटर पर है."


'यूपी की हवा बीजेपी के पक्ष में है'
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश और बिहार में भी लोकसभा चुनाव के दौरान सक्रिय भूमिका निभाते हुए आम सभाओं को संबोधित किया. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है और वो उसके कार्यकर्ता होने के नाते जहां भी पार्टी ने आदेश दिया, वहां प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने यह भी कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश की हवा बीजेपी के पक्ष में है.


'परिवार से ज्यादा पार्टी को समय दिया'
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कई बार उज्जैन आए मगर अपने घर नहीं जा पाए. वह सीधे अगले पड़ाव की ओर निकल गए, मगर शुक्रवार को उज्जैन पहुंचे तो उन्होंने रोड शो के बाद रात्रि विश्राम उज्जैन में ही किया. जब उनसे पूछा गया कि लंबे अंतराल के बाद वो घर जा रहे हैं तो मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि 42 साल से परिवार से ज्यादा पार्टी को वक्त दे रहे हैं और इस बात का संतोष है कि परिवार भी उन्हें कभी रोकता-टोकता नहीं है. पूरे परिवार का सहयोग मिलता है.



MP Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी के लिए CM मोहन यादव के शहर में मुस्लिम मांग रहे वोट, कांग्रेस ने लगाए ये आरोप