Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव (Mohan Yadav) ने इंदौर (Indore) में जल जमाव की स्थिति पर संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी स्थिति न हो इसके लिए नगर निगम और इंदौर विकास प्राधिकरण स्थायी प्रबंध सुनिश्चित करें. इसके अलावा मोहन यादव ने काबुली चना ट्रेडर्स एसोसिएशन के सम्मेलन में शमिल हुए. यहां उन्होंने कहा कि इंदौर क्षेत्र में मेट्रोपॉलिटन सिटी विकसित की जाएगी, जिसमें इंदौर, उज्जैन, देवास और धार जिले के कुछ हिस्से शामिल होंगे.


उन्होंने व्यापारियों को मध्य प्रदेश में व्यापार करने का निमंत्रण भी दिया. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यह भी कहा कि मध्य प्रदेश का भविष्य वाणिज्यिक और व्यापारिक दृष्टि से उज्जवल है. उन्होंने काबुली चना व्यापारियों के सम्मेलन में हास्य भरे लहजे में कहा कि काबुली चना नाम भले ही काबुली हो लेकिन वह चना तो हमारे इंदौर का ही है. 


"हर घर कन्हैया-हर मां यशोदा" कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने वृंदावन वाटिका सयाजी में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया. यहां उन्होंने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट अयोध्या और श्री कृष्ण भूमि न्यास मथुरा के प्रमुख महंत नृत्य गोपाल दास महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया. बता दें इंदौर में 25 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के दूसरे दिन एक अनोखा उत्सव आयोजित किया जा रहा है, जहां लगभग 5000 बालक भगवान श्री कृष्ण के स्वरूप में और माताएं मां यशोदा के रूप में भाग लेंगी. यह कार्यक्रम दशहरा मैदान में सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा.


मुख्यमंत्री मोहन यादव इस कार्यक्रम में शामिल होंगे और पुष्प वर्षा से स्वागत करेंगे. कार्यक्रम की थीम "हर घर कन्हैया-हर मां यशोदा" पर केंद्रित है. यह कार्यक्रम भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं पर आधारित होगा. इस कार्यक्रम में मटकी फोड़, बाल गोपालों का पूजन, माधवास बैंड की प्रस्तुति, बल्लू जी का बांसुरी वादन और माखन-मिश्री का वितरण भी होगा. यह एक अद्भुत अवसर होगा, जिसमें इंदौर के लोग भगवान कृष्ण के जन्म की खुशी में सामूहिक रूप से भाग लेंगे.




ये भी पढ़ें: नर्सिंग घोटाले में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, दमोह के इन दो कॉलेजों पर छापेमारी से मचा हड़कंप