Jabalpur Regional Industry Conclave: मध्य प्रदेश के जबलपुर में आज शनिवार (20 जुलाई) से रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आगाज हुआ. इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने दीप प्रज्जवलित कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया. 


रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव कार्यक्रम का उद्देश्य मध्य प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देना है. शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव के अलावा प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह और कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके, कैबिनेट मंत्री चैतन्य कश्यप उपस्थित रहे. 






कॉन्क्लेव में देश-विदेश से पहुंचे हैं निवेशक
इसके अलावा मध्य प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री लखन पटेल और राज्यमंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी भी मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में देश दुनिया के निवेशक पहुंचे हैं. प्रमुख सचिव राघवेंद्र कुमार सिंह कॉन्क्लेव में शामिल होने आए उद्योगपतियों को शाल पहनाकर स्वागत किया.


सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट एक संदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लिखा, "आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक नया आयाम स्थापित करने के लिए तैयार हैं."  उन्होंने आगे लिखा, "डिफेंस इंडस्ट्री जबलपुर की खासियत है, हालिया दिनों में यह सबसे संपन्न उद्योगों में से एक रुप में उभर रहा है. इस शहर में डिफेंस इंस्टीट्यूट हो या स्किल्ड मैन पॉवर दोनों मौजूद हैं."


सीएम करेंगे 60 इकाईयों का वर्चुअल उद्घाटन
मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक, जबलपुर में आयोजित इस कॉन्क्लेव में देश विदेश के प्रमुख उद्योगपतियों के अलावा, उद्योग संघों के प्रतिनिधि सहति 35 सौ से अधिक निवेशक भाग लेने पहुंचे हैं. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव लगभग 60 इकाइयों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे.


संस्कारधानी के नाम से मशहूर जबलपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में अडानी पॉवर, नेटलिंक, वैद्यनाथ ग्रुप , दावत फूड्स, वोल्वो आयशर, एवीएनएल, एनसीएल, स्वराज शूटिंग, लोहिया एनर्जी, आदिशक्ति राइस मिल, फिनिक्स पोल्ट्री, इन्फोविजन दुबई और दलित चेंबर ऑफ कॉमर्स (डिकी) सहित अन्य अनेक उद्योग संगठनों के पदाधिकारी मौजूद हैं.


अडाणी समूह करेगा 10 हजार करोड़ निवेश
यूपी और तमिलनाडु के बाद देश के तीसरे डिफेंस कॉरिडोर का आयोजन संस्कारधानी जबलपुर में किया जा रहा है. इसमें देश और विदेश से बड़ी संख्या में निवेश पहुंचे हैं. जबलपुर के शिवपुर में अडाणी ग्रुप 10 हजार करोड़ निवेश करने की योजना काम कर रहा है. यहां पर आयुध फैक्ट्री के लिए भूमि की तलाश पूरी हो गई. 


ये भी पढ़ें: MP में फिलिस्तीन का झंडा फहराने के आरोप में चार युवक गिरफ्तार, पुलिस से किसने की थी शिकायत?