Ujjain News : मध्य प्रदेश का उज्जैन नगर निगम के माध्यम से सड़कों पर स्वच्छता और सड़क के आसपास सालों से पड़ी धूल हटाने के लिए स्प्रिंकल वाटर वाली मशीन दौड़ाई जा रही है. उज्जैन नगर निगम को यह मशीन केंद्र सरकार के माध्यम से मिली है, जिसका उपयोग भी शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस मशीन का उद्घाटन किया था.


उज्जैन के महापौर मुकेश टटवाल ने बताया कि शहर के वातावरण को शुद्ध बनाने और सफाई की दृष्टि से नगर निगम ने एक और कदम आगे बढ़ाया है. उन्होंने बताया कि उज्जैन को केंद्र सरकार की मदद से 50 लाख रुपये कीमत की एक ऐसी मशीन मिली है जो वाहन में फिट की गई है. स्प्रिंकल वाटर के जरिए सड़क किनारे लगे वृक्षों से धूल साफ की जाएगी. इसके अलावा सड़क से भी धूल साफ करने का काम होगा. इससे वातावरण भी शुद्ध होगा. नगर निगम सभापति कलावती यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के उद्घाटन के बाद इस मशीन को शहर के सुपुर्द कर दिया गया है. इस मशीन के जरिए महापुरुषों की बड़ी-बड़ी प्रतिमाओं को भी साफ किया जा सकेगा. इससे पानी की बर्बादी भी ज्यादा नहीं होगी. यह मशीन धार्मिक नगरी उज्जैन के लोगों के लिए बड़ी सौगात है. 


एमपी के कई शहरों को मिली स्प्रिंकल वॉटर मशीन
सिंहस्थ 2028 की तैयारी अभी से शुरू हो गई है. इसके पहले उज्जैन नगर निगम को जरुरी संसाधनों से लैस किया जा रहा है. उज्जैन नगर निगम ने साफ-सफाई को आसान बनाने के उद्देश्य से इस मशीन की मांग केंद्र सरकार से की थी. बताया जाता है कि मध्य प्रदेश के कई और शहरों को स्प्रिंकल वॉटर वाली मशीन मिली है, इसलिए उज्जैन के जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी ओर से कोशिश की थी. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने नई मशीन का उद्घाटन करने के साथ कहा है कि इस नई मशीन के जरिए लोगों को और भी बेहतर वातावरण मिल सकेगा. प्रदूषण रोकने और पर्यावरण को स्वच्छ रखने में इस मशीन का अमूल्य योगदान रहेगा.


ये भी पढ़ें:


MP Officers Transfer: MP में बड़ा प्रशासनित फेरबदल, 8 सहायक कलेक्टर बनाए गए SDM, देखें लिस्ट