MP News Today: लोकसभा चुनाव के बाद भी भारतीय जनता पार्टी के कुनबे में इजाफा होने का सिलसिला जारी है. शुक्रवार (19 जुलाई) को जयस के संस्थापक महेन्द्र कन्नौज ने अपने समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली है. 


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के जरिये उन्हें सदस्यता दिलाई गई है. सदस्यता कार्यक्रम के दौरान सीएम ने संबोधित करते हुए कहा कि जनता के बीच में हृदय की गहराई तक मोदी सरकार का काम बैठ कर रहा है, इसलिए हमारे प्रदेश में 29 की 29 सीटें जीते. 






महेंद्र कन्नौज के आने पर सीएम ने ये कहा
सीएम मोहन यादव ने कहा, "आज भारतीय जनता पार्टी के परिवार में वृद्धि हो रही है. महेंद्र कन्नौज जायस को मध्य प्रदेश में लाने के लिए अहम भूमिका निभाई है, वह युवा नेता भी रहे और उन्होंने राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाई." 


महेंद्र कन्नौज की तारीफ करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि सरकार के माध्यम से अपनी भावनाओं के अनुरूप सरकार के साथ संगठन में आकर आपने हिम्मत दिखाई और हमारे परिवार का हिस्सा बने.


'हम एक और एक मिलकर 11 होंगे'
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि फिर से मध्य प्रदेश के विकास के लिए काम करेंगे. मैं आपका भारतीय जनता पार्टी में स्वागत करता हूं. सीएम यादव ने कहा कि हम एक और एक 11 होंगे.


'हर काम आंदोलन से नहीं होता'
बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद महेंद्र कन्नौज ने संबोधित करते हुए कहा कि जिस पार्टी पर पूरा विश्व भरोसा करता है, मैं उसे पार्टी का सदस्य बना हूं मुझे इस बात की खुशी है. हम सामाजिक संगठन के माध्यम से काम करते हैं.


कन्नौज ने कहा कि हम लोग आंदोलनकारी हैं, लेकिन हर काम आंदोलन से नहीं होता. इसलिए संवाद स्थापित करने के लिए और समाज का, युवाओं और महिलाओं का भला कर सके इसलिए मैंने यह निर्णय लिया. 


'सीएम-बीजेपी का मिलता रहेगा आशीर्वाद'
बीजेपी में शामिल होने को लेकर महेंद्र कन्नौज ने कहा, "आज टंट्या मामा की मूर्ति लगने और अनेकों योजनाओं से प्रभावित हुआ हूं." उन्होंने कहा कि मुझे और मेरे समाज को आगे भी मुख्यमंत्री और बीजेपी का आशीर्वाद मिलता रहेगा.


ये भी पढ़ें: अचानक CM मोहन यादव के आवास पहुंचे दिग्विजय सिंह, 15 मिनट में क्या हुई बात?