Mohan Yadav Reach Nemawar: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने देवास जिले के नेमावर में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कार्यक्रम हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने नर्मदा नदी के घाट पर स्वच्छता अभियान में भी भागीदारी निभाई. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार अपना कार्यकाल की शुरुआत कर रहे हैं. इस मौके के साक्षी बनने वे खुद भी दिल्ली जा रहे हैं.
रविवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव देवास जिले के नेमावर पहुंचे, जहां उन्होंने नर्मदा किनारे घाटों पर चल रहे सफाई अभियान में हिस्सा लिया. इसके बाद सिद्धनाथ महादेव मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की. उन्होंने कहा कि देवास जिले का यह प्राचीन तीर्थ स्थल है. उन्होंने कहा कि गंगा दशमी तक जल गंगा संवर्धन अभियान पूरे मध्य प्रदेश में चलेगा.
इस पल के साक्षी बनने के लिए जा रहे हैं दिल्ली
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने यह भी कहा कि तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी शपथ लेने जा रहे हैं. यह मध्य प्रदेश के लिए भी गौरव की बात है. वे मध्य प्रदेश की ओर से इस पल के साक्षी बनने के लिए दिल्ली जा रहे हैं. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के इस दौरे के दौरान बीजेपी के विधायक और नेता भी पूरे समय उनके साथ रहे.
शिप्रा नदी को लेकर भी चल रहा है अभियान
उज्जैन में आने वाली पुण्य सलिला शिप्रा नदी का जल देवास से उज्जैन पहुंचता है. देवास में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत सफाई अभियान कार्य चल रहा है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने देवास के अधिकारियों से अभियान को लेकर जानकारी भी ली. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस मौके पर कहा कि मध्य प्रदेश में सभी जल के स्रोतों को साफ स्वच्छ रखना सभी का कर्तव्य है. सरकार इसी के तहत हर साल अभियान चलाएगी.