CM मोहन यादव ने लॉच किया 'अग्रदूत' पोर्टल, लोगों को आसानी से मिल सकेगी योजनाओं की जानकारी
MP News: जनसंपर्क विभाग की तरफ से तैयार किये गये 'अग्रदूत' पोर्टल को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लॉच किया. लॉन्चिंग के अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पहला मैसेज लाडली बहनों को भेजा.
MP Agradoot Portal: मध्य प्रदेश में सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिए अब दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज (बुधवार) 'अग्रदूत' पोर्टल को लॉन्च किया है. पोर्टल के जरिये योजनाओं संबंधी जानकारियां आम नागरिकों तक पहुंच सकेगी. नागरिकों की सुविधा और त्वरित सूचनाओं के लिए जनसंपर्क विभाग की तरफ से अभिनव पहल पहली बार की गई है. आसान भाषा में कहें तो मध्य प्रदेश में 'सूचना ही शक्ति है' के मंत्र को सार्थक करने वाला अग्रदूत पोर्टल अद्भुत पहल है.
लॉन्चिंग के अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पहला मैसेज लाडली बहनों को भेजा. उन्होंने कहा कि मैसेज सावन में रक्षा बंधन के शगुन स्वरूप एक अगस्त को लाडली बहनों के बैंक खातों में 250 रुपए अंतरित करने संबंधी है. अग्रदूत पोर्टल सूचना ही शक्ति है की पहल पर काम करेगा. लक्षित समूह तक एक क्लिक में सूचनाएं प्रसारित करने के लिए जनसंपर्क विभाग की अभिनव पहल है.
"नागरिकों तक अधिक आसानी से पहुंचेगी शासकीय योजनाओं की जानकारी"
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) July 24, 2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा "अग्रदूत पोर्टल" लॉन्च
लाड़ली बहनों को भेजा गया पहला मैसेज
"1 अगस्त को खाते में आएंगे ₹250"@DrMohanYadav51#DrMohanYadav #CMMadhyaPradesh #अग्रदूत pic.twitter.com/9PikBXe0gc
अब एक क्लिक पर सरकारी योजनाओं की जानकारी
जनसंपर्क विभाग की तरफ से तैयार अग्रदूत पोर्टल के जरिये सिंगल क्लिक में टार्गेट ऑडियंस तक सूचनाएं पहुंचाई जा सकेंगी. पोर्टल के माध्यम से त्रिस्तरीय रिव्यू के बाद संदेश लोकप्रिय मोबाइल मैसेजिंग ऐप व्हाट्सअप पर शेयर किया जाएगा. इसके माध्यम से एक साथ मल्टी मीडिया मैसेज (ग्राफिक्स, टेक्स्ट, लिंक, वीडियो) भी शेयर किए जा सकेंगे. इसके अलावा पोर्टल के जरिये नागरिकों तक आसानी से सूचनाएं पहुंचाई जा सकेंगी.
MP: क्या किसान के लोट लगाने के कारण मंदसौर कलेक्टर को भेजा गया कटनी? ट्रांसफर लग रही ये अटकलें