MP News Today: देश के साथ-साथ मध्य प्रदेश में हो रहे कानून में बदलाव के प्रचार प्रसार में कमी को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव थोड़े नाराज दिखाई दिए.
इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद अब पूरे मध्य प्रदेश में पुलिस जन जागरूकता अभियान चलाकर प्रचार प्रसार में जुट गई है. रविवार (30 जून) को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कई विषयों को लेकर मध्य प्रदेश के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक ली. इस बैठक में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने परिवहन चौकियों पर चल रहे भ्रष्टाचार पर लगाम कसने का आदेश जारी किया है.
'नए कानून का बढ़-चढ़कर हो प्रचार'
इसके बाद उन्होंने मध्य प्रदेश में 1 जुलाई से लागू हो रहे नए कानून को लेकर बातचीत की. वे चाहते थे कि मध्य प्रदेश में इसका बढ़-चढ़कर प्रचार प्रसार हो, जिससे लोगों को भारतीय दंड संहिता को बदलकर भारतीय नागरिक सुरक्षा कानून लागू होने के मायने पता चल सके.
एक आईपीएस अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस बात को लेकर भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जिक्र किया कि मध्य प्रदेश में नए कानून को लेकर उतना प्रचार प्रसार नहीं हो पाया, जितना होना चाहिए था.
पुलिस विभाग आयोजित करेगी कार्यशाला
मुख्यमंत्री मोहन यादव की थोड़ी नाराजगी के बाद मध्य प्रदेश में पुलिस विभाग द्वारा आम लोगों के बीच नए कानून को लेकर कार्यशाला आयोजित की जा रही है.
प्रदेश के सभी जिलों में लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया गया है. सभी जिलों में सोमवार को नए कानून को लेकर जनता और पुलिस के बीच लंबी चर्चा होने वाली है.
एमपी के कई जिलों में चल रहा था अभियान
मध्य प्रदेश के कई जिलों में पहले से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा था. हालांकि, मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पुलिस विभाग ने और भी सक्रियता बढ़ा दी है.
मध्य प्रदेश के पुलिस थानों में नगर, ग्राम सुरक्षा समिति और पुलिस मित्र के माध्यम से नए कानून को लेकर लोगों को जागरूक करने का काम तेजी से शुरू हो गया है.
एडवोकेट राजेश जोशी के मुताबिक, अभिभाषक संघ भी जूनियर एडवोकेट को नए कानून के बारे में जानकारी देने के लिए कार्यशाला आयोजित कर रहा है.
ये भी पढ़ें: MP News: एमपी में सीएम मोहन यादव के इस फैसले से खिल उठेंगे ट्रांसपोर्टर्स के चेहरे, जानें क्या दिया आदेश?