Chhaava Movie Tax Free In MP: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सरकार के अन्य मंत्री और बीजेपी के नेता सोमवार (17 मार्च) को एक साथ फिल्म छावा देखने वाले हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पहले ही इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा कर दी थी. अब सरकार के मंत्री खुद फिल्म को देख रहे हैं.
फिल्म छावा संभाजी महाराज के शौर्य पराक्रम और बलिदान की कहानी पर आधारित है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शाम को अशोक का लेक व्यू होटल के ओपन थिएटर में फिल्म देखेंगे. इस दौरान कैबिनेट मंत्री विधायक और बीजेपी के बड़े नेता शामिल होंगे. इस फिल्म को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 9 फरवरी को घोषणा करते हुए टैक्स मुक्त कर दिया था.
सीएम मोहन यादव देखेंगे फिल्म
फिल्म छावा टैक्स फ्री होने के बाद दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बन चुकी है. अब सरकार के विधायक, मंत्री और मुख्यमंत्री खुद इस फिल्म को देख रहे हैं. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जब फिल्म को टैक्स फ्री किया था, उस समय कहा था कि शिवाजी महाराज के पुत्र संभाजी महाराज के बलिदान और देशभक्ति पर बनी इस फिल्म को हर व्यक्ति को देखना चाहिए.
मध्य प्रदेश के थिएटर में जमकर चल रही है छावा
मध्य प्रदेश के क्षेत्र में छावा फिल्म का अपना क्रेज अभी भी बरकरार है. छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज संभाजी महाराज के इतिहास पर बनी इस फिल्म में इतिहास की कहानियों को बताया गया है. यह फिल्म पुराने इतिहास की हकीकत के आसपास घूमती हुई दिखाई दे रही है.
फिल्म की कहानी क्या है?
जब औरंगजेब (अक्षय खन्ना) को खबर मिलती है कि छत्रपति शिवाजी महाराज नहीं रहे तो वह मराठा साम्राज्य पर कब्जा करना चाहता है. लेकिन छत्रपति संभाजी महाराज (विक्की कौशल) मुगलों के सबसे कीमती शहर बुरहानपुर पर आक्रमण करके औरंगजेब की सेना को परास्त कर देते हैं. बुरहानपुर मध्य प्रदेश का एक जिला है, जिसकी सीमा महाराष्ट से लगती है.
ये भी पढ़ें: मऊंगज में जान गंवाने वाले ASI के परिवार को 1 करोड़ देने का ऐलान, परिवार के सदस्य को मिलेगी सरकारी नौकरी