Mohan Yadav Offers Prayers At Brahma Temple: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार (24 फरवरी) को अपने बेटे की शादी के अवसर पर अजमेर जिले के पुष्कर में ब्रह्मा मंदिर में पूजा-अर्चना की. सीएम यादव ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ भगवान की पूजा की और कहा कि वह आशीर्वाद लेने के लिए निजी यात्रा पर हैं.
संवाददाताओं से बात करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि "आज, यह मेरे बेटे की शादी है और मैं अपने परिवार के सदस्यों के साथ निजी यात्रा पर यहां आया और भगवान की पूजा की. मैं यहां भगवान ब्रह्मा की शरण में आया हूं और उनका आशीर्वाद चाहता हूं क्योंकि मेरे बेटे की शादी हो रही है. जैसा कि हमारा है भारतीय परंपरा है कि हमें अपने निजी कार्यों को निजी रखना चाहिए और इसे सरकारी व्यवस्थाओं से दूर रखना चाहिए.
रविदास की जयंती पर श्रद्धांजलि दी
मध्य प्रदेश के सीएम ने कहा कि "मुझे खुशी है कि परिवार के सदस्यों ने मेरी बात सुनी और यहां पारिवारिक कार्यक्रम पूरा करने के बाद हम अपने नियमित काम के लिए मध्य प्रदेश लौट आएंगे." इससे पहले सीएम यादव ने एक्स पर पोस्ट कर गुरु रविदास की जयंती के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा, "सद्भावना, स्नेह और सेवा के माध्यम से लोक कल्याण के प्रति समर्पण का संदेश देकर समाज को नई दिशा देने वाले संत शिरोमणि रविदास की जयंती पर मैं उन्हें शत-शत नमन करता हूं."
'सभी वर्गों को उत्थान का मार्ग दिखाया'
सीएम ने आगे लिखा "आस्था, भक्ति और त्याग को ईश्वर प्राप्ति का सर्वोत्तम मार्ग बताकर आपने (गुरु रविदास ने) समाज के सभी वर्गों को उत्थान का मार्ग दिखाया और सनातन संस्कृति की जड़ों को पोषित किया. आपके संदेश सदैव हमें जनसेवा के लिए मार्गदर्शन करते रहेंगे."
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: अजमेर संभाग की ये सीट मानी जाती है BJP का गढ़, साल 2014 से लहरा रहा भगवा