CM Mohan Yadav Foreign Tour: मध्य प्रदेश को औ‌द्योगिक हब बनाने के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रहे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव का यह विदेश दौरा मध्य प्रदेश में औ‌द्योगिक विकास को नई ऊंचाई देने और वैश्विक निवेश आकर्षित करने के लिए जा रहा है. 


उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर, सागर और रीवा में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के साथ मुंबई, बैंगलुरु, कोयंबटूर और कोलकाता में 4 रोड-शो की अभूतपूर्व सफलता के बाद, यह दौरा अंतर्राष्ट्रीय निवेशकों के बीच मध्य प्रदेश में निवेश अवसरों को लेकर एक अभूतपूर्व प्रयास है. 


जानें 6 दिवसीय विदेश यात्रा की पूरी डिटेल


उ‌द्योग वर्ष 2025 के प्रदेश में निवेश बढ़ाने के उद्देश्य मुख्यमंत्री डॉ. यादव 6 दिवसीय इस विदेश यात्रा में यूके के लंदन, बर्मिंघम, जर्मनी के म्यूनिख और स्टटगार्ट का दौरा करेंगे. इन स्थानों पर वे प्रदेश में निवेश और औ‌द्योगिक सहयोग के प्रतिनिधियों और उ‌द्योगपतियों से चर्चा करेंगे.


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की यह रणनीतिक विदेश यात्रा मध्य प्रदेश के लिए निवेश आकर्षित कर राज्य की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने और विश्व पटल पर उ‌द्योग के क्षेत्र में मध्यप्रदेश को पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभायेगी. 


मुख्यमंत्री डॉ. यादव 24 नवंबर यानी रविवार को भोपाल से मुबंई होते हुए लंदन के लिये रवाना होंगे और रात 8 बजे लंदन पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव 25 नवंबर को वेस्टमिंस्टर स्थित ब्रिटिश संसद का दौरा करेंगे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव किंग्स क्रॉस और पुनर्विकास स्थलों दौरा करेंगे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव लंदन में फ्रेंड्स ऑफ़ मध्यप्रदेश प्रवासी भारतीयों द्वारा आयोजित रात्रि-भोज कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसमे 400 से अधिक प्रवासी भारतीय सम्मिलित होंगे.


मुख्यमंत्री डॉ. यादव 26 नवम्बर को ब्रेकफास्ट पर उद्योगपतियों एवं भारत के उच्चायुक्त सेशन में लगभग 120 प्रतिभागियों से चर्चा करेंगे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव लंच ब्रेक के बाद राउण्ड टेबल मीटिंग्स में इलेक्ट्रिक व्हीकल एवं ऑटो, एजुकेशन, रिन्युएबल एनर्जी और फूड प्रोसेसिंग सेक्टर्स में निवेश पर चर्चा करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव उ‌द्योगतियों के साथ वन-टू-वन मीटिंग करेंगे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव 27 नवंबर को वारविक यूनिवर्सिटी का भ्रमण करेंगे इसके बाद वारविक फैकल्टी मेम्बर्स और शोधार्थियों से संवाद करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव बर्मिंघम हवाई अड्डे से जर्मनी के लिए प्रस्थान कर रात 8:20 बजे म्यूनिख पहुंचेंगे.


मुख्यमंत्री डॉ. यादव का जर्मनी दौरा


मुख्यमंत्री डॉ. यादव 3 दिवसीय यूके के दौरे के बाद 28 और 29 नवंबर को जर्मनी में रहेंगे. यात्रा के दौरान म्यूनिख और स्टटगार्ट में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव 28 नवंबर को सुबह बवेरिया राज्य सरकार के नेताओं और म्यूनिख में कौंसुल जनरल ऑफ इंडिया से चर्चा करेंगे. इसके बाद डॉ. यादव SFC Energy का भ्रमण करेंगे. वे बेयरलोचर ग्रुप द्वारा आयोजित लंच में शामिल होंगे.


मुख्यमंत्री डॉ. यादव इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटीज सीआईआई और इन्वेस्ट इंडिया, इंडो जर्मन चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे. इसमें लगभग 80 प्रतिनिधियों से मध्यप्रदेश में निवेश संबंधी चर्चा होगी. डॉ. यादव इन्टरैक्टिव सेशन के बाद उ‌द्योग प्रतिनिधियों से वन-टू-वन मीटिंग में भी निवेश संबंधी चर्चा करेंगे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव जिसमे लगभग 100 प्रतिनिधि शामिल होंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव कौंसुल जनरल ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित रात्रि भोज में शामिल होंगे.


मुख्यमंत्री डॉ. यादव 29 नवम्बर को स्टटगार्ट स्थित LAPP Group की फैक्ट्री का दौरा करेंगे और अधिकारियों से निवेश संबंधी चर्चा करेंगे. उ‌द्योग प्रतिनिधियों से इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटिज जिसमें लगभग 20 प्रतिनिधि शामिल होंगे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव स्टटगार्ट के स्टेट म्यूजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री का भ्रमण भी करेंगे. यह जर्मनी का सबसे बड़ा म्यूजियम है. इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव फ्रैंकफर्ट के लिए रवाना होंगे. वे फ्रैंकफर्ट से रात 8 बजे नई दिल्ली के लिये रवाना होंगे.


इसे भी पढ़ें: WATCH: राहुल गांधी के MP भजन लाल जाटव की माला नहीं पहनने पर सियासत, BJP-BSP ने लगाए ये आरोप