Madhya Pradesh News: गोहत्या और गोवंश पर अत्याचार को लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने सख्त आदेश जारी कर दिए हैं. मध्य प्रदेश के सभी कलेक्टर को गोवंश पर क्रूरता करते हुए परिवहन करने वाले वाहनों को सीज/राजसात (CONFISCATION) करने का अधिकार भी मिल गया है. कलेक्टर की कार्रवाई से पहले आरोपी कोर्ट से वाहन की सुपुर्दगी भी नहीं ले सकेंगे. यह आदेश जारी होने के बाद अब हिंदूवादी संगठन के नेता भी सक्रिय हो गए हैं.
सीएम मोहन यादव के शहर उज्जैन में हिंदूवादी संगठन के नेताओं ने सोमवार (1 जुलाई) की देर रात अवैध रूप से पशु परिवहन कर रहे वाहन को पकड़ा और दो लोगों को पुलिस के हवाले भी कर दिया. विश्व हिंदू परिषद के नेता अंकित चौबे ने बताया कि उज्जैन में नीलगंगा थाने के पास लगने वाले हाट बजार में पिकअप वाहन खड़ा था. इस पिकअप वाहन में अवैध रूप से पशुओं को जबरदस्ती भरा गया था. जब वाहन में बैठे लोगों से बातचीत की गई तो वो गोवंश के बारे में संतोषजनक जवाब भी नहीं दे पाए.
इस पर शक हुआ कि वो इन गोवंश को अवैध रूप से ले जा रहे थे. इसी आशंका के चलते विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने वाहन को पकड़ लिया और नीलगंगा पुलिस को सूचना दी. नीलगंगा पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है. इस मामले में रघुवीर सिंह भाट निवासी जयसिंहपुरा उज्जैन और लक्की निवासी उदयपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि सद्दाम नामक उनका एक साथी मौके से फरार हो गया. सीएसपी दीपिका शिंदे ने बताया कि नीलगंगा पुलिस जांच कर आगे कार्रवाई कर रही है.
सीएम ने की बैठक
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोमवार को अधिकारियों की बैठक लेकर मध्य प्रदेश के सभी कलेक्टर को गोवंश पर क्रूरता करने वाले वाहनों को राजसात करने का अधिकार दे दिया है. यदि इस मामले में कुछ गड़बड़ी मिली तो मध्य प्रदेश में वाहन के राजसात की पहली कार्रवाई मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के शहर में हो सकती है. कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि अभी मामला उनके पास नहीं पहुंचा है. जब औपचारिक जानकारी सामने आएगी तब आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.