विजयादशमी पर CM मोहन यादव ने इंदौर और महेश्वर में की शस्त्र पूजा, भोपाल में करेंगे रावण दहन
Vijayadashami 2024: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव पर भक्ति का रंग चढ़ा हुआ है. उन्होंने इंदौर और महेश्वर पहुंचकर शस्त्रों की पूजा अर्चना की. भोपाल में भी रावण दहन कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे.
![विजयादशमी पर CM मोहन यादव ने इंदौर और महेश्वर में की शस्त्र पूजा, भोपाल में करेंगे रावण दहन MP CM Mohan Yadav performs shashtra puja in Maheshwar Indore Ravan dahan in Bhopal ANN विजयादशमी पर CM मोहन यादव ने इंदौर और महेश्वर में की शस्त्र पूजा, भोपाल में करेंगे रावण दहन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/12/268c3a309283b2c5f4be8fe4eda826ab1728729282892211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shardiya Navratri 2024 Vijayadashami: मध्य प्रदेश समेत देश भर में आज 12 अक्टूबर को विजयादशमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. विजयादशमी को दशहरा (Dussehra) भी कहा जाता है. दशहरा को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) विजयादशमी पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. महेश्वर और इंदौर में आयोजित शस्त्र पूजन समारोह का हिस्सा बनने के बाद मुख्यमंत्री भोपाल लौट आयेंगे.
भोपाल में 3 अलग-अलग रावण दहन कार्यक्रम का मुख्यमंत्री साक्षी बनेंगे. बता दें कि राजधानी भोपाल में 9 स्थानों पर रावण के पुतलों को जलाया जायेगा. रावण दहन के लिए सबसे बड़ा पुतला कोलार में तैयार किया गया है. आयोजकों ने रावण के पुतले की ऊंचाई 105 फीट रखी है. छोला दशहरा मैदान में 51 फीट ऊंजा रावण का पुतला दहन होगा. अभी विजय रथ यात्रा भी निकाली जा रही है. छोला दशहरा मैदान में रावण दहन कार्यक्रम का मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद आलोक शर्मा, मंत्री विश्वास सारंग, महापौर मालती राय सहित अनेक जनप्रतिनिधि सम्मिलित होंगे.
विजयादशमी पर रावण दहन कार्यक्रम में सामिल होंगे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज राजधानी भोपाल में तीन स्थानों के रावण दहन समारेाह में शामिल होंगे. सबसे पहले सीएम डॉ. यादव बिट्टन मार्केट दशहरा मैदान पहुंचेंगे. रात में श्याम प्रसाद स्टेडियम कोलार रोड और छोला दशहरा मैदान में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे. राजधानी भोपाल में 9 स्थानों पर रावण के पुतलों को जलाया जायेगा.
सबसे बड़ा कोलार बंजारी दशहरा मैदान पर पुतला 105 फीट ऊंचा, कलियासोत मैदान पर 51 फीट, भेल दशहरा मैदान पर 60 फीट, भेल के जंबूरी मैदान पर 65 फीट, टीटी नगर में 51 फीट, आनंद नगर में 45 फीट, छोला मैदान पर 51 फीट, अरेरा कालोनी में 58 फीट ओर एमवीएम ग्राउंड पर 55 फीट ऊंचा रावण क पुतले को जलाया जायेगा. दशहरा कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है.
ये भी पढ़ें-
नरोत्तम मिश्रा को हराने वाले कांग्रेस MLA राजेंद्र भारती BJP में होंगे शामिल? खुद दिया जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)