Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन (Ujjain) के कालियादेह गेट इलाके में शनिवार की रात करीब एक बजे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पहुंचे. यहां उन्होंने इलाके के लोगों की मौजूदगी में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और नगर निगम आयुक्त रोशन सिंह को विकास कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए. इस मार्ग का फिलहाल चौड़ीकरण हो रहा है और जिसकी वजह से लोगों की कई शिकायतें भी है.  इन शिकायतों को दूर करने के निर्देश भी मुख्यमंत्री दे दिए हैं.


दरअसल शनिवार को उज्जैन पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के साथ-साथ लोगों के अभिवादन को स्वीकार करते हुए स्वागत रैली में भी हिस्सा लिया. इसके बाद रात करीब एक बजे डॉक्टर मोहन यादव उज्जैन के केडी गेट इलाके में पहुंचे. यह इलाका मुस्लिम बाहुल्य है. डॉ मोहन यादव ने इस इलाके के लोगों की मौजूदगी में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और नगर निगम आयुक्त रोशन सिंह को विकास कार्यों के लिए स्पष्ट निर्देश दे दिए. 


लोगों की समस्या सुनने पहुंचे सीएम
सीएम ने यह भी कहा कि जहां भी कुछ राशि की आवश्यकता है तो उसे तुरंत रिलीज कर दिया जाएगा. उज्जैन के लालबाई फूलबाई इलाके से केडी गेट इलाके तक चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है. इस पूरे मार्ग में कई ऐसे स्थान हैं, जहां पर मुस्लिम बाहुल्य आबादी है. वहीं इलाके में रहने वाले अमजद भाई ने बताया कि पहली बार मुख्यमंत्री खुद उनकी समस्या सुनने के लिए पहुंचे. मुख्यमंत्री मोहन यादव मध्य प्रदेश के विकास के लिए उठाए गए जिम्मे को बखूबी निभाएंगे. 


'सबका साथ और सबका विकास'
डॉ मोहन यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार सबका साथ और सबके विकास को लेकर आगे बढ़ती है. बीजेपी सरकार में किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाता है. ऐसी स्थिति में उज्जैन का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है. डॉ मोहन यादव ने विकास कार्यों में तेजी और आम लोगों की समस्या को तुरंत हल करने के निर्देश अधिकारियों को दे दिए हैं.



ये भी पढ़ें-  MP News: एमपी में सिरफिरे आशिक ने युवती की कनपटी में दागी गोली, शादी के लिए बना रहा था दबाव