Watch: कभी 'समोसा पार्टी' तो कभी..., अचानक टपरी पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं के लिए CM मोहन ने बनाई चाय
MP News: सीएम मोहन यादव ने मंडला-जबलपुर के बीच कालपी में चाय की टपरी पर पहुंच गए. यहां कार्यकर्ताओं के जोश के बीच मोहन यादव ने देखा कि दुर्गेश यादव की टपरी में चाय बन रही है, तो वो खुद चाय उबालने लगे.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव (Mohan Yadav) लोकसभा चुनाव के दौरान अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. वह कहीं सड़क किनारे टपरी में कार्यकर्ताओं के साथ चाय-समोसा की पार्टी कर रहे हैं, तो कहीं खुद ही चाय उबालने लग जाते हैं. मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर लोग भी चौंक जाते हैं. यह सिलसिला लगातार चल रहा है.
दरअसल सूबे के मुखिया मोहन यादव इन दिनों बीजेपी उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार के लिए लंबी-लंबी सड़क यात्राएं कर रहे हैं. उन्होंने पिछले तीन दिनों में जबलपुर, मंडला, डिंडोरी और उमरिया जिले में पांच सौ किलोमीटर से ज्यादा की सड़क यात्रा कर चुके हैं. इस दौरान जनता से जुड़ने के लिए मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव जगह-जगह रुककर लोगों से मेल-मिलाप कर रहे हैं.
#मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री @DrMohanYadav51 चुनावी माहौल में अलग ही अंदाज में नजर आ रहे है.मंडला जिले के कालपी में एक दुकान पर पहुंचकर मोहन यादव ने चाय बनाई.#LokSabhaElection2024@abplive @BJP4India @BJP4MP @vdsharmabjp pic.twitter.com/KyPi0aXORM
— AJAY TRIPATHI (ABP News) (@ajay_media) March 22, 2024
कार्यकर्ताओं के लिए बनाई चाय
इसी कड़ी में बुधवार (22 मार्च) को सीएम मोहन यादव ने मंडला-जबलपुर के बीच कालपी में दुर्गेश यादव की चाय की टपरी पर पहुंच गए. यहां कार्यकर्ताओं के जोश के बीच मुख्यमंत्री मोहन यादव ने देखा कि दुर्गेश यादव की टपरी में चाय बन रही है, तो वो खुद चाय उबालने लगे. इसी तरह उन्होंने जबलपुर के गोरा बाजार इलाके में नारेबाजी कर रहे कार्यकर्ताओं को देखकर अपना काफिला रुकवा लिया था.
यहां उन्हें होली की पगड़ी और मास्क पहनाया गया. सीएम ने भी सहजता के साथ कार्यकर्ताओं के साथ सेल्फी खिंचवाई. गौरतलब है कि तीन दिन पहले डिंडोरी से जबलपुर लौटते समय मुख्यमंत्री मोहन यादव निवास तहसील में भी इसी तरह चाय की एक टपरी पर रुककर कार्यकर्ताओं के बीच चाय-समोसा की पार्टी की थी. इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव चाय पीने के लिए शंकर शाह रघुनाथ चौराहे पर स्थित एक चाय की टपरी पर अचानक पहुंच गए. मुख्यमंत्री को अपनी दुकान पर देख चाय दुकान का संचालक हैरान रह गया.