Cheetah Cubs Born in Kuno National Park: मध्य प्रदेश स्थित कूनो नेशनल पार्क से बीते 20 दिनों में दूसरी बार खुशखबरी आई है. मादा चीता ज्वाला ने सोमवार (22 जनवरी) को 3 शावकों को जन्म दिया है, इसकी जानकारी केन्द्रीय वन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने मंगलवार (23 जनवरी) सुबह अपने एक्स हैंडल (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करके दी है. 20 दिन पहले ही 3 जनवरी को मादा चीता आशा ने 3 शावकों को जन्म दिया था. बता दें, कूनो नेशनल पार्क से अब तक तीन बार खुशखबरी आ चुकी है. सबसे पहले 27 मार्च 2023 को मादा चीता ज्वाला ने 4 शावकों को जन्म दिया था. 


केन्द्रीय मंत्री वन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा, "नामीबियाई चीता आशा द्वारा शावकों को जन्म देने के कुछ ही सप्ताह बाद यह खुशखबरी आई है. देशभर के वन्यजीव अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं और वन्यजीव प्रेमियों को बधाई. भारत में इसी तरह से वन्य जीवन फले-फूले. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने भी ट्वीट कर बधाई दी. उन्होंने लिखा कि कूनो में नए मेहमानों का स्वागत है. नामीबियाई चीता ज्वाला ने तीन शावकों को जन्म दिया है. माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से भारत में चीता की सुखद वापसी हुई है, जिसमें मध्य प्रदेश चीता स्टेट बना. नए मेहमानों के लिए मध्य प्रदेश वासी हर्षित और आनंदित है. 







6 शावकों का पिता है पवन
कूनो डीएफओ के अनुसार ज्वाला चीता ने जिन 3 शावकों को जन्म दिया है, शावको के पिता यानी नर चीता पवन (पुराना नाम ओवान) है. मादा चीता आशा के 3 शावकों का पिता भी पवन ही है. पवन वही चीता है जो पिछले महीनों कूनो से बार-बार बाहर निकलकर विजयपुरी, पोहरी और फिर शिवपुरी जिले के माधव नेशनल पार्क तक जा चुका है, जिसे वहां से दो से तीन बार ट्रेंकुलाइज करके कूनो वापस लाया गया था. 


कूनो में 20 तक पहुंची चीतों की संख्या
बता दें कूनो में चीतों की संख्या 20 हो गई है. इनमें 13 व्यस्क चीते, जबकि 7 शावक शामिल हैं. चीता प्रोजेक्ट के तहत 20 चीते लाए गए थे, जिनमें से 8 चीते नामीबिया और 12 चीते दक्षिण अफ्रिका से लाए गए थे. इनमें 7 व्यस्क और तीन शावकों की मौत हो गई थी, लेकिन अब लगातार मिल रही खुशियों की वजह से कूनो नेशनल पार्क में चीतों की संख्या वापस 20 पर पहुंच गई है.


ये भी पढ़ें:


MP News: पाकिस्तान की आपत्ति पर CM मोहन यादव का पलटवार, बोले- 'हकीकत बदल नहीं जाएगी...'