MP News Today: राष्ट्रीय स्तर पर पर्यावरण को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर "एक पौधा मां के नाम" की अभियान की शुरूआत की.
प्रधानमंत्री मोदी के इस अभियान को मध्य प्रदेश सरकार ने भी विशेष पहल की है. इसी क्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी शनिवार (6 जुलाई) भोपाल के जंबूरी मैदान में आंवले का पौधा लगाकर इस मुहिम को आगे बढ़ाया.
14 जुलाई को रिकॉर्ड पौधरोपण
इससे पहले कल इंदौर के पितृ पर्वत में आयोजित एक कार्यक्रम में 51 लाख पौधे लगाने का महाअभियान शुरू हुआ. इस बार मध्य प्रदेश में रिकॉर्ड साढ़े पांच करोड़ पौधों को लगाने का लक्ष्य है.
इस अभियान के तहत राजधानी भोपाल और जबलपुर में 12-12 लाख पौधों को लगाए जाएगा जबकि इंदौर में 15 लाख पौधों को लगाया जाएगा. 14 जुलाई को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आगमन पर इंदौर में सिर्फ एक दिन में 11 लाख पौधों को रोपा जाएगा.
पीएम मोदी ने की सराहना
'एक पेड़ मां के नाम' अभियान में बढ़चढ़कर भाग लेने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम मोहन यादव और भोपालवासियों की सराहना की. सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट संदेश में पीएम मोदी ने लिखा, "एक पेड़ मां के नामअभियान के तहत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और भोपाल के मेरे भाई-बहनों की ये पहल देशभर के लिए मिसाल है." प्रधानमंत्री ने आगे लिखा, "ऐसे प्रयास पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाने में बहुत महत्वपूर्ण योगदान देंगे."
सीएम मोहन यादव ने किया रिप्लाई
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी के इस संदेश पर खूब सरहना की है. उन्होंने एक्स पर पीएम मोदी को टैग करते हुए लिखा, "आपकी प्रेरणा सदैव देश का सामूहिक संकल्प बनकर जन सहभागिता के जरिय इतिहास रचती है."
पीएम मोदी के जरिये शुरू किए गए अभियानों का जिक्र करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा, "स्वच्छता अभियान से देश की तस्वीर बदलने से लेकर कोरोना को पराजित करने तक देश ने आपके आह्वान पर विश्व के सामने अद्भुत मिसाल पेश की है."
इस पोस्ट में सीएम मोहन यादव ने आगे कहा, "निश्चित ही एक पेड़ मां के नाम अभियान देश में पर्यावरण संरक्षण के साथ मां की सेवा के पवित्र भाव को मजबूती प्रदान करेगा."
उन्होंने पीएम मोदी को संबोधित करते हुए कहा, "आपके नेतृत्व में मध्य प्रदेश ने साढ़े पांच करोड़ पौधरोपण के संकल्प को साकार करने का बीड़ा उठा लिया है"
ये भी पढ़ें: MP: मोहन यादव कल करेंगे कैबिनेट विस्तार, कांग्रेस छोड़ BJP में शामिल हुए ये नेता बन सकते हैं मंत्री