MP News: सीएम डॉ मोहन यादव ने जनता के सामने रखा 90 दिनों का रिपोर्ट कार्ड, कांग्रेस ने किया तीखा हमला
Mohan Yadav News: CM मोहन यादव ने अपने 90 दिन का रिपोर्ट कार्ड जनता के बीच रखा है. इधर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपराधों को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला है.
Mohan Yadav Report Card: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को कार्यभार संभाले 3 महीने का वक्त बीत चुका है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 90 दिन की अपनी उपलब्धि बताते हुए जनता के बीच संक्षिप्त रिपोर्ट कार्ड रख दिया है. दूसरी तरफ कांग्रेस मध्य प्रदेश में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अनियंत्रित अपराध को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है.
लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. ऐसे में प्रदेश की सरकार अपनी उपलब्धियों के माध्यम से मतदाताओं को आकर्षित करने की कोशिश कर रही है. दूसरी तरफ कांग्रेस प्रदेश सरकार पर हमला बोलकर विपक्ष की भूमिका में आ चुकी है. कांग्रेस के नेताओं द्वारा विभिन्न प्रकार की समस्याओं को बात कर नई सरकार के कार्यकाल को विफल बताने की कोशिश की जा रही है.
रिपोर्ट कार्ड में रखें ये बातें
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने 90 दिन का रिपोर्ट कार्ड जनता के बीच रखा है. बीजेपी सरकार ने अपनी रिपोर्ट कार्ड में सुशासन की पहचान, गरीब व कमजोर वर्ग का कल्याण, किसान कल्याण, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, नारी एवं युवा सशक्तिकरण, आधुनिक संरचना, बढ़ता विकास, औद्योगिक निवेश, संस्कृति विकास, रोजगार के अवसर आदि बिंदुओं को सम्मिलित किया है.
बढ़ते अपराध और बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा- कांग्रेस
प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता केके मिश्रा के मुताबिक मध्य प्रदेश में बढ़ते अपराध और बेरोजगारी का मुद्दा सबसे बड़ा है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी अपराधों को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला है. इंदौर में छात्र की हत्या का उदाहरण देते हुए प्रदेश अध्यक्ष पटवारी ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से जवाब मांगा है.
ये भी पढ़ें: MP News: 'तुम्हारा बेड़ा पार...', एग्जामिनर ने कॉपी में ऐसा क्या लिख दिया कि B.Ed की छात्रा ने दर्ज कराई शिकायत