MP Ujjain Shipra River : मध्य प्रदेश के उज्जैन की शिप्रा नदी में प्रदूषण को लेकर कांग्रेस ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और बीजेपी सरकार पर आरोप लगाए थे. यहां तक की कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार ने शिप्रा नदी में मिल रहे नाले को लेकर प्रदर्शन भी किया. कांग्रेस का दावा था कि शिप्रा नदी काफी प्रदूषित है और इसमें डुबकी लगाना मुश्किल है.
इसी आरोप का जवाब देने के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव खुद शिप्रा नदी में उतर गए. उन्होंने उज्जैन पहुंचकर सबसे पहले शिप्रा नदी में डुबकी लगाई और तैरीक की. इसके बाद अपने अगले कार्यक्रम की ओर आगे बढ़े. विधानसभा चुनाव हो या फिर लोकसभा चुनाव उज्जैन में शिप्रा नदी का मुद्दा हमेशा से भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच मुख्य रूप से छाया रहता है.
इस बार भी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस शिप्रा नदी में हो रहे प्रदूषण को लेकर लगातार बीजेपी सरकार को कटघरे में खड़ा कर रही है. दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी भी कांग्रेस को करारा जवाब दे रही है. उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार ने शिप्रा नदी में उतरकर नालों के मिलने को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए थे. अब इन्हीं आरोपो का जवाब देने के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शिप्रा नदी में डुबकी लगवा दी.
शिप्रा-नर्मदा लिंक योजना को लेकर उठे सवाल
शिप्रा नदी को प्रवाहमान बनाने के लिए दो दशक पहले तक जमकर राजनीति होती आई है. शिप्रा नर्मदा लिंक योजना को लेकर भी दिग्विजय सिंह सरकार से लेकर शिवराज सिंह चौहान की सरकार तक हमेशा बयानबाजी होती रही. हालांकि, नर्मदा-शिप्रा लिंक योजना मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में पूरी हो चुकी है.
कांग्रेस प्रत्याशी ने क्या कहा था?
प्रमुख पर्व और त्योहार पर नर्मदा का जल शिप्रा नदी में छोड़ा जाता है, मगर लोकसभा चुनाव के पहले एक बार फिर शिप्रा नदी के जल को लेकर उज्जैन में राजनीति हो रही है. कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार ने पिछले दिनों शिप्रा में मिल रहे नाले को लेकर सवाल उठाते हुए यह भी कहा था कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव खुद शिप्रा नदी में स्नान कर स्थिति से वाकिफ हो सकते हैं. कांग्रेस प्रत्याशी की चुनौती को मुख्यमंत्री ने बड़ी ही सरलता से स्वीकार कर लिया और शिप्रा नदी में स्नान कर कांग्रेस का जवाब दे दिया.
यह भी पढ़ें- चुनाव प्रचार के लिए लाड़ली बहनों से गेंहू और पैसे मिले तो भावुक हुए पूर्व CM शिवराज, बोले- 'मैं कितना...'