(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP News: पाकिस्तान की आपत्ति पर CM मोहन यादव का पलटवार, बोले- 'हकीकत बदल नहीं जाएगी...'
Madhya Pradesh News: सीएम मोहन यादव ने कहा कि हमारा सांस्कृतिक अखंड भारत का सपना हजारों हजार साल से रहा है. किसी के आपत्ति करने से बात समाप्त नहीं हो जाएगी, वह अपनी जगह स्थाई रहेगी.
Madhya Pradesh News: सीएम डॉ. मोहन यादव के बयानों से बौखलाए पाकिस्तान से आपत्ति जताई है. हालांकि पाकिस्तान की इस आपत्ति पर सीएम डॉ. यादव ने पलटवार किया है. सीएम यादव ने कहा कि पाकिस्तान लाख आपत्ति जताए लेकिन हम सब जानते है कि सिंध से जो विस्थापित लोग आएं है उसके पहले अखंड भारत ही था.
सीएम यादव ने कहा कि ननकाना सहित कई स्थल हमारे अतीत में अखंड भारत के जो हिस्से रहे है. पंजाब सिंध, गुजरात, मराठा आज भी हमारे राष्ट्र गान में है. हम सिंध को अलग कैसे छोड़ सकते है. अयोध्या में श्री राम मंदिर में भगवान श्री रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा हुई है. हमारा सांस्कृतिक अखंड भारत का जो सपना हजारों हजार साल से रहा है. किसी के आपत्ति करने से बात समाप्त नहीं हो जाएगी, वह अपनी जगह स्थाई रहेगी.
पाकिस्तान ने की थी निंदा
दरअसल, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने राम मंदिर निर्माण की निंदा की थी. पाकिस्तान की तरफ से प्रेस रिलीज कर कहा, "भारतीय शहर अयोध्या में ध्वस्त बाबरी मस्जिद के स्थान पर राम मंदिर के निर्माण और अभिषेक की निंदा करता है. सदियों पुरानी मस्जिद को 6 दिसंबर 1992 को चरमपंथियों की भीड़ ने ध्वस्त कर दिया था. अफसोस की बात है कि भारत की सर्वोच्च न्यायपालिका ने न केवल इस घृणित कृत्य के लिए जिम्मेदार अपराधियों को बरी कर दिया, बल्कि ध्वस्त मस्जिद के स्थान पर एक मंदिर के निर्माण की भी अनुमति दे दी."
'भारत के लोकतंत्र के माथे पर कलंक'
पाकिस्तान ने प्रेस रिलीज कर बताया, "पिछले 31 वर्षों के घटनाक्रम, जिसके चलते आज का अभिषेक समारोह हुआ, भारत में बढ़ते बहुसंख्यकवाद का संकेत हे. ये भारतीय मुसलमानों को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक रूप से हाशिए पर धकेलने के लिए चल रहे प्रयासों का एक महत्वपूर्ण पहलू है. ध्वस्त मॢस्जिद की जगह पर बना मंदिर आने वाले समय में भारत के लोकतंत्र के माथे पर कलंक बना रहेगा. विशेष रूप से वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद और मथुरा में शाही ईदगाह मस्जिद सहित मस्जिदों की सूची बढ़ती जा रही है, जो अपवित्रता और विनाश के समान खतरे का सामना कर रही है."
सीएम के बयान पर कही यह बात
पाकिस्तान की तरफ से कहा गया, "भारत में हिन्दुत्व विचाराधारा का बढ़ता ज्वार धार्मिक सद्भावना और क्षेत्रीय शांति के लिए गंभीर खतरा है. भारत के दो प्रमुख राज्यों, उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने बाबरी मस्जिद के विध्वंस या राम मंदिर के उद्घाटन को पाकिस्तान के कुछ हिस्सों को पुन: प्राप्त करने की दिशा में पहला कदम बताया है. अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को भारत में बढ़ते इस्लामोफोबिया, घृणा भाषण और घृणा अपराधों पर संज्ञान लेना चाहिए."
सीएम ने यह दिया था बयान
बता दें मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने राजधानी भोपाल में आयोजित चालीसा पाठ कार्यक्रम में कहा था कि इतिहास बन जाएगा. रामराज्य के प्राकृट्य का पहचरण है. अखंड भारत फिर बनेगा. अफगानिस्तान तक अखंड भारत होगा. राम मंदिर निर्माण इसका पहला चरण है. हमारा समय खराब था तो आक्रांताओं ने छिन्न भिन्न किया. हमारे अराध्य का मंदिर दुश्मनों की आंखों में खटकता था, लेकिन अब फिर से अखंड भारत बनेगा.
ये भी पढ़ें