CM Mohan Yadav Road Show In Khargone: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार (1 जनवरी) को कहा कि पिछली सरकार की कोई भी योजना बंद नहीं की जायेगी. वह खरगोन में कुल 182 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्यों के लोकार्पण और नई परियोजनाओं की आधारशिला रखने के लिए आयोजित एक समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, 'राज्य में चल रही सभी जन कल्याण और विकास योजनाएं एवं कार्यक्रम जारी रहेंगे. कोई भी योजना बंद नहीं की जाएगी.' उन्होंने कहा कि इनके लिए आवश्यक धन की व्यवस्था की जाएगी.


इससे पहले, जब विपक्षी कांग्रेस ने शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली पिछली बीजेपी सरकार की लाडली बहना योजना को जारी रखने के संबंध में सवाल किया था तब उन्होंने विधानसभा में आश्वासन दिया था कि सभी योजनाएं जारी रहेंगी. सीएम यादव ने खरगोन में एक रोड शो किया और बाद में जिला कलेक्टरेट में इंदौर संभाग के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों के साथ-साथ कानून व्यवस्था की स्थिति पर समीक्षा बैठकों की अध्यक्षता की.


परिसीमन जल्द पूरा करने का दिए निर्देश
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में मंडलों और जिलों की सीमाओं का आवश्यकतानुसार पुनर्निर्धारण किया जाना चाहिए, जिसके लिए एक समिति गठित की जाएगी और एक अध्ययन कराया जाएगा. विज्ञप्ति में उनके हवाले से कहा गया है कि यह काम पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इंदौर संभाग से शुरू होगा. विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने पुलिस थानों की सीमाओं का परिसीमन जल्द पूरा करने के भी निर्देश दिए.


राज्य सरकार निमाड़ क्षेत्र के विकास के लिए है प्रतिबद्ध 
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि राज्य में चल रही जनकल्याणकारी एवं विकास योजनाओं का क्रियान्वयन जारी रहेगा. इसको लिए अपेक्षित धनराशि उपलब्ध करायी जायेगी. मध्य प्रदेश के विकास में पूरे निमाड़ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. राज्य सरकार इस क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. दक्षिण से निमाड़ क्षेत्र होकर आने वाले नए ट्रैक को विकसित करने के प्रस्ताव पर रेल मंत्री से चर्चा की गई है. विकसित हो रहे फोरलेन से विकास के द्वार खुलेंगे. निमाड़ क्षेत्र में रोजगार के अवसर सृजित करने के लिये भी गतिविधियां संचालित की जायेंगी. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि नवग्रह मेला क्षेत्र के विकास के लिए 25 करोड़ रुपये उपलब्ध कराये गये हैं.


ये भी पढ़ें: Bus Driver Strike News: ट्रांसपोर्ट हड़ताल मामले में एमपी हाईकोर्ट का अहम आदेश, कहा- सरकार आज ही करे कार्रवाई