MP News: CM मोहन ने क्यों कहा कि 25 दिसंबर की पहचान होगी तबला दिवस, ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में बना गिनीज रिकॉर्ड
Gwalior News: ग्वालियर में 25 दिसंबर को प्रदेश के 1,500 से अधिक तबलावादक जुटे और 'ताल दरबार' नामक कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति दी. इस कार्यक्रम को देखने के लिए बड़ी संख्या में संगीत प्रेमी भी जुटे.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने म्यूजिक सिटी ग्वालियर (Gwalior) में सोमवार (25 दिसंबर) को एक बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि सोमवार को ग्वालियर में ताल दरबार के भव्य और अनूठे आयोजन के जरिए 1,500 से अधिक तबला वादकों की ओर से जो अद्भुत प्रस्तुति देकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया है, उसके लिए मैं सभी कलाकारों और ग्वालियर की संगीत प्रेमी जनता को बधाई देता हूं.
सीएम ने कहा कि इस आयोजन को हमेशा यादगार बनाए रखने के लिए अब हर साल 25 दिसंबर को 'तबला दिवस' के रूप में मनाया जाएगा. तानसेन समारोह की आयोजन श्रृंखला के तहत संस्कृति विभाग, राजा मानसिंह तोमर संगीत यूनिवर्सिटी और जिला प्रशासन की ओर ग्वालियर फोर्ट में भव्य और अनूठे कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
#WATCH | Gwalior: More than 1500 tabla players performed simultaneously in the Taal Darbar at Gwalior fort and set a Guinness World Record. Madhya Pradesh Chief Minister Mohan Yadav, Union Minister Jyotiraditya Scindia and Assembly Speaker Narendra Singh Tomar were also present… pic.twitter.com/7p5ofgQeNH
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) December 25, 2023
तबला वादकों ने बनाया विश्व रिकॉर्ड
इसमें किले की प्राचीर पर प्रदेश भर के 1,500 से अधिक तबला वादक जुटे और 'ताल दरबार' नामक इस आयोजन में अपनी साझा प्रस्तुति दी. इस कार्यक्रम को देखने के लिए भी बड़ी संख्या में संगीत प्रेमी जुटे और इसका आनंद लिया. मानसिंह संगीत यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. डॉ साहित्य कुमार नाहर ने बताया कि इसके जरिए सोमवार को एक विश्व रिकॉर्ड भी बनाया गया.
#WATCH | Gwalior: Madhya Pradesh CM Mohan Yadav says, "This day is very special for us... To make this event memorable, December 25 would be celebrated as Tabla Divas..." pic.twitter.com/iO0sRa1Uga
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) December 25, 2023
ज्योतिरादित्य सिंधिया भी रहे मौजूद
अभी तक गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में 1,250 तबलावादकों की सामूहिक प्रस्तुति का रिकॉर्ड दर्ज है जो अब बदल जाएगा. वहीं ग्वालियर किले पर ताल दरबार के इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे.