Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 25 मई को छठवें चरण में मतदान होगा. इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) ने दिल्ली (Delhi) में बीजेपी के समर्थन में जोर शोर से प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. वहीं आज रविवार (19 मई) को सीएम मोहन ने दिल्ली की सभी सातों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के जीतने का दावा किया है. साथ ही स्वाति मामले में अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है.


मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि 'मुझे पूरा भरोसा है कि जनता निश्चित रूप से पीएम नरेंद्र मोदी के साथ है. दिल्ली की सात सीटें हम जीतने वाले हैं.' वहीं इस बीच सीएम मोहन यादव ने आप सांसद स्वाति मालीवाल से बदसलूकी मामले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला बोला है. 






सीएम मोहन ने क्या कहा?
सीएम मोहन यादव ने कहा कि 'अब दूध का दूध पानी का पानी अलग हो गया है. आम आदमी पार्टी जितना झूठ बोल सकती है उसकी पराकाष्ठा है. लोग सब जानते हैं, और अब कुछ बचा नहीं है. मुकदमा दर्ज हो गया है, जमानत हो रही है इससे बढ़कर और क्या होगा.' वहीं इस मामले में पहले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा था कि 'हमारे यहां तो महिलाओं को देवी स्वरूपा माना जाता है. ऐसे में उन पर हमला किया जाना निंदनीय है.'


बता दें दिल्ली में एक ही चरण में मतदान हो जाएंगे. दिल्ली में सात लोकसभा सीटें हैं, जहां छठे चरण में वोट पड़ेंगे. छठे चरण का मतदान 25 मई को मतदान होगा. दिल्ली में नई दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, उत्तर पश्चिमी दिल्ली, चांदनी चौक लोकसभा सीटें हैं.



Swati Maliwal Assault Case: CM हाउस के CCTV से छेड़छाड़, मालीवाल से कथित मारपीट के समय की क्लिप गायब, विभव कुमार का फोन भी फॉर्मेट