Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) गुरुवार (4 जनवरी) को ग्वालियर दौरे पर थे. यहां उन्होंने व्यापार मेले का औपचारिक शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम मोहान यादव ने ग्वालियर व्यापार मेले को लेकर बड़ी घोषणा भी की है. मोहन यादव ने कहा कि ग्वालियर व्यापार मेले को अंतरराष्ट्रीय स्वरूप दिया जाएगा. इससे पहले डॉक्टर मोहन यादव ने ग्वालियर में ही गौशाला के उद्घाटन समारोह में कहा कि गौ माता की पूजा करने का मतलब 33 करोड़ देवताओं की पूजा करना है.
वहीं सीएम मोहन यादव ने आगे कहा कि संस्कृति को समझने के लिए हमारे पास मेला संस्कृति मौजूद है. इसलिए मेला कला की संस्कृति को बढ़ावा देते हैं. साथ ही यह मेला व्यापार को बढ़ावा देने का एक अच्छा माध्यम है. सीएम मोहन यादव ने मुगलों द्वारा तोड़े गए मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए ग्वालियर क्षेत्र के शासक सिंधियों की प्रशंसा भी की. सीएम ने ग्वालियर व्यापार मेले का ऐतिहासिक इतिहास बताते हुए कहा कि स्वर्गीय माधवराव सिंधिया ने इस मेले की स्थापना की थी और एक शतक से अधिक समय से यह मेला अपनी भव्यता लिए हुआ है.
25 फरवरी तक चलेगा व्यापार मेला
सीएम मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार का पूरा प्रयास रहेगा कि मेले को अंतरराष्ट्रीय स्वरूप दिया जाए. इसके लिए सरकार विशेष प्रयास करेगी. ग्वालियर व्यापार मेला वैसे तो 25 दिसंबर से शुरू हो चुका है, लेकिन डॉक्टर मोहन यादव ने गुरुवार को इसका औपचारिक शुभारंभ किया. मेला 25 फरवरी तक चलेगा जहां देश भर से आए व्यापारियों द्वारा यहां व्यापार किया जाएगा.
सीएम मोहन ने गौशाला का किया उद्घाटन
इस दौरान अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की सराहना करते हुए मोहन यादव ने कहा कि 22 जनवरी को इसके उद्घाटन से लोगों को तीसरी बार दिवाली मनाने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार इसमें भागीदार होगी. सीएम ने दावा किया कि वर्तमान में संस्कृति का पुनरुद्धार हो रहा है. इससे पहले यहां लाल टिपारा इलाके में संचालित गौशाला के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मोहन यादव ने कहा कि गौ माता की पूजा करने का मतलब 33 करोड़ देवताओं की पूजा करना है.
सीएम ने किया पांच करोड़ देने का ऐलान
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश की गायों के संरक्षण के लिए गौशालाओं के विस्तार का फैसला लिया है, जो कि एक बेहतर कदम है. सीएम मोहन यादव ने इस गौशाला के लिए पांच करोड़ की धनराशि पुष्पांजलि के रूप देने का ऐलान किया. साथ ही कहा कि वह प्रदेश की नगर निगम को इस आदर्श गौशाला का मॉडल देखने भेजेंगे ताकि सभी जगह इसको लागू किया जा सके.
ये भी पढ़ें: Jaipur News: मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र से पुलिस कमिश्नर ने की ये खास पहल, लोगों का ऐसा रहा रिएक्शन