Mohan Yadav On Emergency 1975: एमपी के सीएम हाउस में मीसाबंदियों और उनके परिजनों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव ने मीसाबंदियों को एयर एंबुलेंस की सुविधा और एयर टैक्सी किराए में 25 प्रतिशत छूट देने की घोषणा की। साथ ही, स्कूली पाठ्यक्रम में आपातकाल के संघर्ष की कहानी को शामिल करने की भी घोषणा की गई.


इस मौके पर मीसा बंदियों ने अपातकाल के संघर्ष के स्मरणों को सुनाया. कार्यक्रम के दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव ने मीसा बंदियों और उनके परिजनों पर फूल बरसाकर उनका स्वागत किया. कार्यक्रम संबोधित करते हुए सीएम डॉ. यादव ने कहा कि अब मीसाबंदियों को एयर एंबुलेंस की सुविधा मिलेगी साथ ही एयर टैक्सी किराए में 25 प्रतिशत छूट दी जाएगी. 


प्रदेश भर के 750 मीसाबंदी और उनके परिजन सीएम हाउस में सम्मान समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान मीसाबंदियों द्वारा आपातकाल और जेल जाने के संस्मरणों को बताया जा रहा है. प्रदेश में करीब 750 मीसाबंदी है, जबकि पत्नी को मिलाकर करीब 1700 हैं. इन सभी को मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से जयप्रकाश नारायण श्रद्धानिधि 30 हजार रुपये दिए जाते हैं, जबकि दिवंगत हो गए हैं तो उनकी पत्नी को 15 हजार रुपये दिए जाते हैं. 






स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल होगी संघर्ष की कहानी


डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की है कि अब स्कूली पाठ्यक्रम में आपातकाल के संघर्ष को शामिल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आपातकाल के समय देश के लोगों को किन संघर्ष से होकर गुजरना पड़ा. उन्होंने ओम बिरला के बयान की तारीफ करते हुए कहा कि मुझे खुशी है, उन्होंने इस बारे में अपनी बात रखी. सीएम ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष और तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इमरजेंसी लगाकर प्रेस, मीडिया, आम लोगों को जेल में डाल दिया था. किस तरह से जनता ने संघर्ष करके दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को स्थापित किया. यह संघर्ष याद किया जाता रहेगा.   


सीएम ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और लोकतंत्र सेनानियों का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ होगा. अंत्येष्टि के लिए अब तक 8000 रुपये दिए जाते हैं, जिसे बढ़ाकर 10 हजार रुपये किए जाने की घोषणा भी सीएम डॉ. मोहन यादव द्वारा की गई है. 


एयर एंबुलेंस उपलब्ध कराएगी सरकार


सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि अब स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और लोकतंत्र सेनानियों को बीमार होने की दशा में यदि आकस्मिक चिकित्सा के लिए एयर एंबुलेंस की जरुरत होगी तो सरकार उपलब्ध कराएगी. प्रदेश में चलने वाली एयर टैक्सी में भी लोकतंत्र सेनानियों को किराए में 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. इसके साथ ही लोकतंत्र सेनानियों को सर्किट हाउस में रुकने पर 50 प्रतिशत छूट मिलेगी, वह सर्किट हाउस में तीन दिन तक रुक सकेंगे. लोकतंत्र सेनानिायें को टोल नाका में भी छूट मिलेगी.


 'चोर-चोर मौसेरे भाई'


सीएम डॉ. मोहन यादव ने इस मौके पर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया. सीएम ने कहा कि रस्सी जल गई पर बल नहीं गया, कांग्रेस की यही स्थिति है. सीएम ने कहा, ''पाकिस्तान और भारत दोनों ही एक साथ आजाद हुए, लेकिन पाकिस्तान में लोकतंत्र की हत्या हो गई और हमारा देश आगे बढ़ रहा है. आपातकाल के दौरान कांग्रेस का साथ देने वाले लोग आज उसके घमंडिया गठबंधन में शामिल हैं. यह सभी चोर-चोर मौसेरे भाई की तर्ज पर काम करते हैं.''


ये भी पढ़े : Bharatpur: 200 साल पुराने मंदिर के अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, लोगों ने प्रदर्शन कर जाम किया रोड