MP CM Security Breaches: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सुरक्षा में सेंध लगाने के चलते भोपाल पुलिस ने बैरागढ़ निवासी बीजेपी नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. साथ ही पुलिस ने बीजेपी नेता की लग्जरी कार जब्त कर ली है.


दरअसल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने काफिले के साथ एयरपोर्ट जा रहे थे. इसी बीच एक लग्जरी कार उनके काफिले में घुस गई, जो एयरपोर्ट तक उनका पीछा करते हुए गई. इस दौरान काफिले में शामिल पुलिसकर्मियों ने कई बार कार चालक को कार पीछे करने को कहा था.


सुरक्षाकर्मियों के मना करने के बावजूद बीजेपी नेता नहीं माने और एयरपोर्ट तक जा पहुंचे. पुलिस ने एयरपोर्ट पहुंचते ही कार को जब्त कर लिया और बीजेपी नेता के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है.


सुरक्षा में सेंध लगाकर सीएम मिलने की कोशिश
मुख्यमंत्री मोहन यादव का काफिला देख बैरागढ़ निवासी बीजेपी नेता कृष्णा सोनी अपनी लग्जरी कार के जरिये रेत घाट से उनका पीछा करने लगे. वीआईपी मूवमेंट के दौरान बीजेपी नेता लगातार काफिले के बीच में कार चला रहे थे. 


इस दौरान पुलिसकर्मी उन्हें बार-बार रोकने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन कृष्णा सोनी ने पुलिसकर्मियों की एक ना सुनी और काफिले के साथ एयरपोर्ट तक जा पहुंचे. यहां कृष्णा सोनी ने सीएम डॉ. मोहन यादव से मिलने का भी प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो सके.


पुलिस ने जब्त की कार
काफिले के साथ एयरपोर्ट पर पहुंचते ही पुलिस ने आरोपी की लग्जरी कार जब्त कर ली. सीएम की सुरक्षा में सेंध लगाने को लेकर पुलिस ने कृष्णा सोनी के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है.


पुलिसिया कार्रवाई के दौरान वह बार-बार कहते नजर आए कि वह बीजेपी नेता हैं और मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात करने के लिए आए हैं.


ये भी पढ़ें: MP Lok Sabha Election: शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ के BJP में नहीं आने की बताई वजह, कांग्रेस को लेकर किया बड़ा दावा